Loading election data...

सड़क नहीं बनी, तो चुनाव में नहीं देंगे वोट

घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:20 PM

घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने की बैठक

चूल्हामाटी, भैंसबथान, सेरेंगदाग, लप्सर, चामा व सरांगो में सड़क नहीं बनने से लोगों में आक्रोश

8 गुम 4 में. बैठक में मौजूद छह गांवों के ग्रामीण.

प्रतिनिधि, घाघरा

घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव में आधा दर्जन गांवों के लोगों ने सोमवार को बैठक कर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वोट बहिष्कार रहेगा. इस दौरान चूल्हामाटी, भैंसबथान, सेरेंगदाग, लप्सर, चामा, सरांगो समेत कई गांवों के लोग शामिल हुए. एक स्वर में ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे लगाये. ग्रामीणों ने बताया कि इटकिरी मोड़ सरांगो से होते हुए सेरेंगदाग गांव तक सड़क जर्जर है. दिन भर बॉक्साइट ट्रक चलने से धूलकण हमारे पेट में जा रहे हैं. सड़क इतनी खराब है कि गर्भवती महिला व मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई लोगों को समय से अस्पताल नहीं पहुंचने से जान तक चली गयी है. सड़क की मांग को लेकर 20 वर्षों से कई बार सांसद, विधायक व प्रशासन को अवगत कराया गया व लिखित आवेदन दिया गया. इसके बावजूद अब तक किसी भी तरह की कोई पहल नहीं हुई. चुनाव के समय नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. यह सड़क कई चुनावों से मुद्दा बन रहा है. नेता लोग सड़क बना देने की बात कहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस नेता ने आश्वासन दिया वे चुनाव भी जीते. इसके बाद भी सड़क अभी तक नहीं बनी. ज्ञात हो कि इस इलाके में हिंडाल्को पिछले कई वर्षों से बॉक्साइट उत्खनन कर रही है. पर उसने भी क्षेत्र में किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा देना मुनासिब नहीं समझा. ग्रामीणों ने कहा कि हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं है. न जिला प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि. लोगों ने निर्णय लिया है कि इस बार हम लोग लोकसभा चुनाव का वोट बहिष्कार करेंगे. मौके पर रतींद्र भगत, महादेव भगत, रामेश्वर राम, राजेंद्र भगत, भरत साहू, अमित साहू, राम उरांव, सरिता देवी, गेंदा देवी, अनीता देवी, सुमति देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version