नयी ऊंचाइयों को छूना है, तो झिझक छोड़ आगे बढ़ें : प्रो जैसन

जिला विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:10 PM

गुमला.

जिला विज्ञान केंद्र गुमला में दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई. इसमें अहमदाबाद के आइआइटी गांधीनगर के संज्ञानात्मक व मस्तिष्क विज्ञान के प्रोफेसर जैसन जयमंगले ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला व एसएस बालिका उवि गुमला की छात्राओं को विज्ञान से जुड़े कई तथ्यों से अवगत कराया. साथ ही जीवन में उत्कृष्टता के साथ नयी ऊंचाइयों को छूने के लिए झिझक छोड़ कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्राओं को जिज्ञासा के साथ ज्ञान की अवधारणा को समझने के लिए क्या, क्यों और कैसे पर जोर देते हुए अनेकों प्रकार के प्रश्न भी पूछे और बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर छोटे-छोटे स्तर से होकर बड़ा कार्य करने के लिए प्रेरित किया. प्रोफेसर जैसन ने जीवन में सफलता के लिए लीडरशिप के गुणों पर चर्चा करते हुए छात्राओं का उत्साह बढ़ाया तथा छात्राओं के बीच छोटे-छोटे मनोरंजक प्रोजेक्ट गतिविधियां भी करायी. छात्राओं के समक्ष आइआइटी गांधीनगर की वीडियो डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन करने के साथ आइआइटी में पहुंचने के लिए काउंसेलिंग की गयी. मौके पर नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह, डिस्ट्रिक्ट फेलो रमेश कुमार, साइंस सेंटर के कोऑर्डिनेटर अंकिता, आकांक्षा व काजल उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version