14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक व प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है अवैध बालू का कारोबार

सिसई प्रखंड कार्यालय परिसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बाइस पड़हा ने दिया धरना

सिसई.

सिसई प्रखंड कार्यालय परिसर में 22 पड़हा व झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने भ्रष्टाचार व विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक व प्रशासन के संरक्षण में अवैध बालू कारोबार करने का आरोप लगाया. कहा कि भ्रष्टाचार व अवैध बालू उठाव पर रोक नहीं लगायी जाती है, तो पड़हा व आंदोलनकारी रोड में उतरने की चेतावनी दी है. पड़हा के मंगरा उरांव ने कहा कि पड़हा हमेशा से जनता के हित की लड़ाई लड़ते आ रहा है. सिसई विस क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रतिनिधि अपने दायित्व को भूल कर क्षेत्र से गायब हैं. पड़हा समाज उन्हें उनके दायित्व को याद दिलाने का काम करती रहेगी. आंदोलनकारियों का साथ मिलने से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बल मिलेगा. बिरसा उरांव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी. भ्रष्टाचार व अवैध बालू कारोबार पर अंकुश नहीं लगने पर हजारों लोगों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. आंदोलनकारी पुष्कर महतो ने कहा कि जिस मकसद से झारखंड राज्य के लिए हजारों लोगों अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया, वह आज पूरा होता नहीं दिख रहा है. राजनेता झारखंड को लूटखंड बना दिये हैं. जनता भ्रष्टाचार व अफसरशाही से त्रस्त है. आंदोलनकारी अपनी पहचान व मान-सम्मान के लिए अपनी बलिदान की भूमि पर आज संघर्ष कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पड़हा व्यवस्था के कार्यों की सराहना की. जिलाध्यक्ष सुनील भगत ने कहा कि झारखंड को चारागाह बनने नहीं देंगे. अफसर सरकारी कार्यालय को व्यावसायिक अड्डा बना कर जनता को लूट रहे हैं. इन नेताओं से संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. कोई देखने वाला नहीं है. झारखंड आंदोलनकारी 22 पड़हा के कंधे से कंधे मिला कर जनता के हितों का काम करेगा. मौके पर आंदोलनकारी सुजीत टेट, मनोज वर्मा, बेनादित लकड़ा, सरोजनी मिंज, उमेश उरांव, गजेंद्र उरांव, जुबी उरांव, ललित उरांव, सोमरा उरांव, भुनेश्वर महतो, सरोजनी मिंज, भागीरथी साहू, जुबेर अंसारी, नंदकिशोर बड़ाइक, सीताराम उरांव, देवी चरण उरांव, सुबास उरांव, बुधराम उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें