प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने आइइडी ब्लास्ट में घायल हुए महेंद्र महतो के मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने गुमला उपायुक्त को टवीट कर महेंद्र महतो के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने कहा है कि मानवीय आधार पर सरकारी प्रावधानों के तहत घायल के इलाज की व्यवस्था हो. यहां बता दें कि कुरूमगढ़ थाना के मरवा गांव निवासी युवक महेंद्र महतो का नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गये आइइडी ब्लास्ट में एक पैर उड़ गया था.
तब से महेंद्र एक पैर से विकलांग व लाचार हो गया है. जब बम से पैर उड़ा था तो गुमला पुलिस ने इलाज करायी थी. परंतु बाद में गुमला प्रशासन ने महेंद्र की किसी प्रकार की मदद नहीं की. अभी महेंद्र अपने घर पर पड़ा हुआ है.