योजनास्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाये बिना हो रहा बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण
प्रतिनिधि, गुमला
मनरेगा लोकपाल शहबान शेख ने बिशुनपुर प्रखंड में मनरेगा से संचालित योजनाओं का मंगलवार को निरीक्षण कर प्रखंड अंतर्गत नरमा व बनारी पंचायत में चार लाभुकों का मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन बिरसा सिंचाई कूप का जायजा लिया. लोकपाल ने किसी भी योजनास्थल पर योजना से संबंधित किसी प्रकार का योजना बोर्ड नहीं पाया. उन्होंने सर्वप्रथम नरमा पंचायत में लाभुक तारामुनी देवी के सिंचाई कूप का जायजा लिया. उन्होंने पाया कि योजनास्थल पर योजना से संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है. वहीं लगभग 28 फीट गहरे कूप की खुदाई की गयी है, जिसमें लगभग 20 फीट तक कूप को पत्थरों से पटाई की गयी है, जबकि शेष में पत्थर पटाई का कार्य चल रहा है. लाभुक ने लोकपाल से शिकायत की गयी है कि वेंडर द्वारा पत्थर की आपूर्ति नहीं की गयी है, जिससे कूप में पत्थर की पटाई खुद के पास से पैसा लगा कर करवा रही है. लोकपाल ने नरमा में ही लाभुक राजेंद्र उरांव के निर्माणाधीन बिरसा सिंचाई कूप का जायजा लिया, जिसमें लोकपाल ने योजनास्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं पाया. कूप का निर्माण कार्य भी बंद था. उन्होंने पाया कि लगभग 33 फीट गहरे कूप की खुदाई की गयी है, जिसमें लगभग 15 फीट तक पत्थरों से पाटा गया है. शेष कूप को पत्थरों से पाटने के लिए पत्थर उपलब्ध नहीं होने के कारण काम बंद है. लाभुक ने लोकपाल को बताया गया कि वेंडर द्वारा पत्थर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे काम बंद है. इसके बाद लोकपाल ने बनारी पंचायत के जाहुप कोरकोटोली में लाभुक बिगुवा चीक बड़ाइक व लाभुक रेखा देवी के कूप का जायजा लिया. लोकपाल ने पाया कि दोनों लाभुकों के कूप का निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु योजनास्थल पर योजना से संबंधित किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया है. लोकपाल ने बताया कि बिशुनपुर में मनरेगा एक्ट के तहत काम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मौके पर मौजूद बीपीओ को मनरेगा की योजनाओं का क्रियान्वयन मनरेगा एक्ट के तहत करने का निर्देश दिया. साथ ही नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही. निरीक्षण के बाद लोकपाल शहबान शेख व सीओ सह प्रभारी बीडीओ शेखर वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रखंड सभागार बिशुनपुर में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया कि 10 जून तक हर हाल में बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण कार्य पूरा करें. साथ ही लोकपाल ने मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं का पंचायतवार रिपोर्ट बना कर देने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ चंदेश्वर बड़ाइक समेत जेइ, एइ, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है