गुमला के घाघरा में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान, विभाग के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
खंड के कुर्राग गांव के ग्रामीण बिजली की आंख मिचौनी से परेशान होकर शुक्रवार को गोलबंद हुए. जहां विद्युत व्यवस्था से नाराज ग्रामीण व कृषक गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
खंड के कुर्राग गांव के ग्रामीण बिजली की आंख मिचौनी से परेशान होकर शुक्रवार को गोलबंद हुए. जहां विद्युत व्यवस्था से नाराज ग्रामीण व कृषक गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि एक ओर हम किसान प्रकृति की मार झेल ही रहे हैं.
बारिश की कमी के कारण कृषि कार्य नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी ओर हम वैकल्पिक व्यवस्था के साथ धान की बुआई करने के लिए बिजली की ओर आस लगाये बैठे हैं. जिस पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फसल की बुआई की आस भी धरी की धरी रह जा रही है.
कृषक राजू उरांव ने बताया कि गांव में कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लगाया गया है. जिसकी उपयोग हम कैसे करें. जब दिन में विद्युत की आपूर्ति होती ही नहीं है. कनीय अभियंता सूरज दास ने पर कहा कि बिजली आपूर्ति करने में तकनीकी समस्या तो नहीं है.
लेकिन जिले में जितनी विद्युत की खर्च है. उतनी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की बातें कही. मौके पर लालू उरांव, धनिया उरांव, शोहरत उरांव, रामसुंदर उरांव, वीरेंद्र उरांव, श्रवण उरांव, दशरथ उरांव, शनिचरा उरांव, जीतवाहन उरांव, रामवृक्ष उरांव, जयमनी उरांव, बिहारी उरांव, फुलकुमारी उरांव सहित कई कृषक मौजूद थे.