गुमला के जारी में जंगली हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त, घर में रखे चावल, धान सब कुछ बर्बाद
जरडा पंचायत में जंगली हाथी ने मचायी तबाही, काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को खदेड़ा गया. वहीं लोगों ने क्षति पर्ति के लिए वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
गुमला : जरडा पंचायत के तेतरटोली निवासी नस्तम खान, जरडा निवासी भुवनेश्वर नायक, परसा निवासी उषा तिर्की के घर को सोमवार की रात एक जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे चावल, धान, एवं घर में रखे बर्तन, गोदरेज को पटक कर व रौंदकर बरबाद कर दिया. वहीं परसा पारिश के घेरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस संबंध में नस्तम खान ने बताया कि सोमवार की रात 12 बजे मेरा घर को जंगली हाथी क्षतिग्रस्त करने लगा. दीवार गिरने की आवाज से हम सभी उठें, तो देखा कि हाथी मेरे घर को क्षतिग्रस्त कर रहा है. तब मैं मेरा परिवार के लोग उठकर बाहर की भागें.
हल्ला करने पर ग्रामीण उठे और काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को खदेड़ा. उसके बाद हाथी जरडा निवासी भुवनेश्वर नायक व परसा निवासी उषा तिर्की के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन दोनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. सभी पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.