झारखंड में 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ठीक, एक दिन में 591 नये मामले, 3 की हुई मौत
Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो राहत की बात है. मंगलवार को 682 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 10,555 लोग ठीक हो अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 591 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो राहत की बात है. मंगलवार को 682 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 10,555 लोग ठीक हो अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 591 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है.
एक दिन में 682 लोग हुए ठीक
मंगलवार को राज्य में 682 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही 10,555 लोग कोरोना से ठीक हो गये हैं. मंगलवार को ठीक हुए 682 लोगों में से बोकारो जिले में 31, चतरा में 19, देवघर में 33, दुमका में 3, पूर्वी सिंहभूम में 40, गढ़वा में 20, गिरिडीह में 133, गोड्डा में 52, गुमला में 26, हजारीबाग में 24, खूंटी में 15, कोडरमा में 8, लातेहार में 20, पाकुड़ में 18, पलामू में 33, रामगढ़ में 38, रांची में 69, साहिबगंज में 3, सरायकेला में 8, सिमडेगा में 21 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 68 लोग स्वस्थ हुए हैं.
एक दिन में मिले 591 नये मामले
झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 591 नये मामले मिले हैं. इस तरह से राज्य में अब तक 19,469 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. मंगलवार को मिले 591 नये मामलों में से बोकारो में 10, चतरा में 2, देवघर में 10, धनबाद में 17, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 150, गढ़वा में 8, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 12, खूंटी में 7, कोडरमा में 20, लातेहार में 7, पाकुड़ में 2, पलामू में 128, रामगढ़ में 20, रांची में 103, साहिबगंज में 11, सरायकेला में 13, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम में 30 नये मामले मिले हैं.
3 लोगों की हुई मौत
मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 194 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मंगलवार को रांची, देवघर और पूर्वी सिंहभूम में 1-1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
एक्टिव केस की संख्या 8,720
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 8,720 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 162, चतरा में 187, देवघर में 217, धनबाद में 542, दुमका में 98, पूर्वी सिंहभूम में 1973, गढ़वा में 195, गिरिडीह में 104, गोड्डा में 325, गुमला में 185, हजारीबाग में 331, जामताड़ा में 56, खूंटी में 281, कोडरमा में 314, लातेहार में 183, लोहरदगा में 85, पाकुड़ में 116, पलामू में 415, रामगढ़ में 170, रांची में 1921, साहिबगंज में 223, सरायकेला में 272, सिमडेगा में 149 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 216 एक्टिव केस है.
केपुर पंचायत के मुखिया कोरोना संक्रमित, मुखिया का घर हुआ सील
गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड स्थित केपुर पंचायत के मुखिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मुखिया के कोरोना संक्रमित होने पर प्रखड प्रशासन एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा मांझाटोली स्थित मुखिया के घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया. साथ ही उसके घर में स्थित सारे दुकानों को भी बंद करा दिया गया है.
लोहरदगा में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले, 14 हुए ठीक
लोहरदगा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 6 नये कोरोना संक्रमित की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है. इसमें 3 पुरुष और 3 महिला हैं. 3 पुरुषों में 15 वर्ष, 40 वर्ष और 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, 3 महिलाओं में 25 वर्ष, 31 वर्ष और 40 वर्ष की है. जिले में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर 14 लोगों को छुट्टी दी गयी है. अब तक जिले में 238 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं की है.
Posted By : Samir Ranjan.