Loading election data...

झारखंड में 29 जून को कोरोना से दो लोगों की मौत, 40 नये पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 2426 हुई

रांची : झारखंड में सोमवार 29 जून 2020 को 40 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं राज्य में दो लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है. मरने वालों में एक हजारीबाग का और दूसरा गिरिडीह जिले का है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर यह है कि सोमवार को 52 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 11:01 PM

रांची : झारखंड में सोमवार 29 जून 2020 को 40 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं राज्य में दो लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है. मरने वालों में एक हजारीबाग का और दूसरा गिरिडीह जिले का है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर यह है कि सोमवार को 52 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

सोमवार को मिले 40 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये लोगों में रांची से 14, देवघर से 1, धनबाद से 2, पूर्वी सिंहभूम से 11, गढ़वा से 2, हजारीबाग से 1, कोडरमा से 1, लोहरदगा से 2, साहेबगंज से 1, सराईकेला से 2 और सिमडेगा से 3 मामले हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 566 है और अब तक 1845 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

झारखंड में सोमवार को 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 3, सिमडेगा से 24, पश्चिमी सिंहभूम से 4, जामताड़ा से 3, खूंटी से 3, कोडरमा से 4, लातेहार से 1, चतरा से 2, गुमला से 4, पलामू से 2 और धनबाद से 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गयी है.

एक्टिव मामलों की बात करें तो बोकारो में 16, चतरा में 6, देवघर में 12, धनबाद में 41, दुमका में 3, पूर्वी सिंहभूम में 164, गढ़वा में 6, गिरिडीह में 24, गोड्डा में 1, गुमला में 44, हजारीबाग में 54, जामताड़ा में 8, खूंटी में 2, कोडरमा में 33, लातेहार में 5, लोहरदगा में 13, पाकुड़ में 1, पलामू में 1, रामगढ़ में 8, रांची में 59, साहेबगंज में 6, सरायकेला में 21, सिमडेगा में 23 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 एक्टिव मामले हैं.

सोमवार को राजधानी रांची से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें चुटिया के 4, अरगोड़ा के 2 और कचहरी चौक के पास रहनेवाला एक व्यक्ति शामिल है. चुटिया से मिले चार में तीन पुरुष व एक महिला हैं. ये सभी छह चुटिया से पॉजिटिव मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आनेवाले लोग हैं. वहीं अरगोड़ा से दो संक्रमित महिला मिली हैं. ये दोनों महिला भी पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आयी थी. वहीं 7 अन्य जमशेदपुर के हैं, जिनका नमूना मिलिट्री हॉस्पिटल रांची के जांच लैब में जांच के लिए आया था.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version