गुमला के रायडीह में लुटेरों ने दो राहगीरों को टांगी से काटकर घायल किया, रिम्स रेफर
रायडीह थाना क्षेत्र के भेलवाडीह के समीप लूटपाट के इरादके से टेपो चालक सनियाकोना निवासी सचिन प्रधान (21) व चूड़ामणिनाथ साहू (23) को टांगी से मारकर घायल कर दिया
रायडीह थाना क्षेत्र के भेलवाडीह के समीप लूटपाट के इरादके से टेपो चालक सनियाकोना निवासी सचिन प्रधान (21) व चूड़ामणिनाथ साहू (23) को टांगी से मारकर घायल कर दिया गया. हमलावर की पहचान बलि साहू के रूप में की गयी है. परिजनों द्वारा रविवार की सुबह दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर सुचान मुंडा ने उनका प्राथमिक इलाज कर सचिन प्रधान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में सचिन के पिता कृष्णा प्रधान ने बताया कि मेरा बेटा सचिन टेंपो चालक है. वह शनिवार की शाम सात बजे पतराटोली से चूड़ामणिनाथ साहू के साथ टेंपो से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में भेलवाडीह के समीप बलि साहू द्वारा लूटपाट की नियत से टेंपो रोककर टांगी से हमला करने से दोनों घायल हो गया.