9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसई घटना : 13 आरोपी गिरफ्तार, भेंजे गये जेल

सिसई थाना के कुदरा एवं सिसई बस्ती उपरटोला में कोरोना अफवाह को लेकर हुई घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने दी.

गुमला : सिसई थाना के कुदरा एवं सिसई बस्ती उपरटोला में कोरोना अफवाह को लेकर हुई घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने दी., उन्होंने बताया कि घटना के आरोपियों को चिन्हित कर लगातार छापामारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है. शेष अन्य अभियुक्तो को चिन्हित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने गुमलावासियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर विश्वास न करें और न ही अफवाह सुनकर इकट्ठा हों.

कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत 100 नंबर पर सूचित करें या गुमला पुलिस के कंट्रोल नंबर 9798148089, 9471182129, 06524223686 पर सूचना दें. पुलिस तुरंत वहां पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. लोगों को अफवाह नहीं फैलाने तथा कानून हाथ में नहीं लेने की भी सख्त चेतावनी दी जाती है. ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि सिसई घटना में एक की मौत हो गयी थी. जबकि पांच लोग घायल हुए थे. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें