गुमला में चार सड़क हादसों में दो छात्र समेत पांच की मौत
रायडीह में दो युवक, गुमला में एक, बिशुनपुर में एक व बसिया में एक की गयी जान
गुमला. गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर चार सड़क हादसे हुए, जिसमें पीजी के दो छात्रों समेत पांच लोगों की जान चली गयी. इसमें रायडीह प्रखंड में पीजी के दो छात्र, गुमला में एक महिला, बिशुनपुर में एक वृद्ध व बसिया में एक युवक की जान गयी. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. रायडीह. रायडीह थाना के बांसडीह घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पीजी के दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर है. मृतकों में कठगांव निवासी अजय कुजूर (26) व रामनाथ कोरवा (25) शामिल हैं. घटना के संबंध में परिजन वीरो कोरवा ने बताया कि अजय कुजूर (26) कठगांव डुमरी निवासी है, वहीं रामनाथ कोरवा व विमल टोप्पो (30) तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गुमला से अपने गांव के लिए जा रहे थे, तभी घाटी के समीप अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते रायडीह पुलिस के एसआइ विनय कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंच कर अजय कुजूर व राजनाथ कोरवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल विमल टोप्पो को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि अजय कुजूर व राजनाथ कोरवा दोनों गुमला शहर के दाउद नगर में किराये के मकान पर रह कर कार्तिक उरांव कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे थे. साथ ही अजय कुजूर सिसई रोड स्थित पेट्रोल पंप में कर्मी के रूप में काम करता था. जबकि राजनाथ बढ़ई मिस्त्री का कार्य करता था. घटना के बाद एक ही गांव के होने की वजह से पूरे गांव में मातम का माहौल है. बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के राजाडेरा के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार सह डुमरी निवासी एडवोड टोप्पो (66) की मौत आम पेड़ में बाइक से सीधी टक्कर मारने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर थाना ले गयी, जहां गुरुवार की सुबह शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वे सात जनवरी को अपने बड़े भाई के घर राजा डेरा गये थे, जहां से मेहमानी कर बुधवार को बाइक से डुमरी लौटने के क्रम में राजाडेरा से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर आम पेड़ में बाइक समेत सीधी टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बसिया. बसिया थाना के बनतरिया गांव निवासी सागर गोप (27) की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक कुम्हारी बाजार करने गया था, जहां से वापस बाइक से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घायलावस्था में रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गुमला. शहर के जशपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से अंबवा निवासी अजीजन खातून घायल हो गयी थी, जिसे सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया था. लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में गुटवा तालाब के समीप उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने उसके शव को लेकर गुमला पहुंचे, जहां गुरुवार को उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. अजीजन खातून अपने पति के साथ लावागाई से गुमला लौटी थी और कोर्ट की ओर जाने के क्रम में अज्ञात ट्रक द्वारा उसे अपनी चपेट में लेने से घायल हो गयी.
कुटमा जंगल के रास्ते में फिर मिले आइइडी बम
गुमला. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित कुटमा गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा बिछा कर छोड़े गये आइइडी बम मिला है. पुलिस को उड़ाने के लिए यह बम वर्ष 2021 में बिछाया गया था. हालांकि रात होने के कारण रास्ते से बम को नहीं निकाला गया है. रांची से बम डिफ्यूज टीम को बुलाया गया है. शुक्रवार को रांची से टीम आयेगी. इसके बाद बम को निष्क्रिय किया जायेगा. सुरक्षा कारणों से जिस रास्ते में बम मिला है. उस रास्ते पर आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. वहीं सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा मौके पर बीडीएस की टीम को बम डिफ्यूज करने के लिए बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रांची से टीम आयेगी. इसके बाद ही बम को डिफ्यूज किया जायेगा. बता दें कि गुमला से होकर आंजन व हरिनाखाड़ से होते हुए कुटमा गांव का रास्ता जाता है, जो घना जंगल है. इस जंगल के रास्ते में कई जगह वर्ष 2021 में नक्सलियों ने आइइडी बम बिछाया था, ताकि पुलिस को बम से उड़ा सके. परंतु पुलिस दबिश के कारण इस क्षेत्र में कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गये, तो कई नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. इस कारण नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम रास्ते में पड़ा रह गया है, जो अब मिल रहा है. इससे पहले 2024 के जुलाई माह में इसी हरिनाखाड़ के रास्ते से 35 आइइडी बम मिले थे. वहीं 26 नवंबर 2024 को पांच आइइडी बम मिले थे.
सिसई के युवक की बेगूसराय में गोली मार कर हत्या
सिसई . सिसई प्रखंड के पुसो थाना स्थित भुरसो गांव निवासी बिरसा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उरांव की बेगूसराय जिले के नावाकोठी थाना क्षेत्र के पासारा ईंट-भट्ठे पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह घर का इकलौता पुत्र था. गुरुवार की देर शाम को उसका शव गांव पहुंचते परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण उरांव की हत्या बीते मंगलवार को गोली मार कर कर दी गयी है. उसे दो गोली मारी गयी है. एक बांह में और एक सीने पर गोली लगी है. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई, जब देर शाम एंबुलेंस से उसका शव गांव लाया गया. एंबुलेंस चालक शव के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप कर बिना कुछ बताये चलते बना. हत्या क्यों और किसने की. इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के अनुसार घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लक्ष्मण उरांव 29 नवंबर को गांव के ही एक युवक के साथ बेगूसराय जिले के नावाकोठी थाना क्षेत्र के पासारा ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गयी. उसके साथ में गये गांव के युवक भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है. गुरुवार को गमगीन माहौल में सगे संबंधियों, ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने गांव में लक्ष्मण उरांव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.दुष्कर्म के अभियुक्त को 20 साल की सजा
गुमला. गुमला के एडीजे-चार संजीव भाटिया की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले का फैसला सुनाया. उन्होंने दुष्कर्म के अभियुक्त गुमला के कटासारू गांव निवासी संतोष उरांव को पॉक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत 20 साल की सजा व 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक सह स्पेशल पीपी (पॉक्सो) सुधीर कुमार ने कुल नौ गवाहों की गवाही करवाये हैं. घटना नौ जुलाई 2020 की है. घटना के दिन बच्ची बकरी चराने के लिए जंगल गयी थी. इस दौरान अभियुक्त ने उसे पकड़ कर सुनसान स्थान ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इधर घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त ने किसी को भी घटना के बारे में कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है