Army Recruitment 2021: झारखंड में कोरोना का कहर, सेना बहाली में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा स्थगित, रांची के सेना भर्ती कार्यालय ने जारी किया ये आदेश
Army Recruitment 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित सेना बहाली में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है. इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना था. झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सेना भर्ती कार्यालय, रांची की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.
Army Recruitment 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित सेना बहाली में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है. इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना था. झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सेना भर्ती कार्यालय, रांची की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.
सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा आयोजित सेना बहाली के दौरान उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यह सूचित किया गया है कि 25 अप्रैल 2021 को आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा कोरोना के फैलाव को मद्देनजर रखते हुए एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार अनिश्चित समय के लिए स्थगित की जाती है.
झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित की गयी आर्मी भर्ती रैली में जो भी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और जिन्हें प्रवेश पत्र जारी किया गया है. वह कृपया स्थानीय समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का अनुसरण करें. ये सूचना सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा जारी की गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra