डीआरएम से मिले सिसई विधायक, ज्ञापन सौंप इन दो ट्रेनों के ठहराव की मांग की

सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारन होरो कामडारा प्रखंड के पोकला रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेन जम्मूतवी, तपस्विनी और एलपी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर गंभीर हैं. परंतु कोविड-19 काल में इन तीनों ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 12:57 PM

सिसई : सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारन होरो कामडारा प्रखंड के पोकला रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेन जम्मूतवी, तपस्विनी और एलपी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर गंभीर हैं. परंतु कोविड-19 काल में इन तीनों ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है.

लोगों ने इसकी जानकारी विधायक को दी. विधायक ने जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक रांची को पत्र प्रेषित कर कामडारा प्रखंड के पोकला रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेन जम्मूतवी, तपस्विनी और एलपी एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की है.

विधायक ने कहा है कि उक्त तीनों ट्रेन कोविड महामारी से पूर्व पोकला रेलवे स्टेशन पर रुकती थी. परंतु अभी उन तीनों ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है. जिस कारण सिसई विधानसभा, खूंटी विधानसभा व तोरपा विधानसभा के छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, मरीज व आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उक्त तीनों ट्रेन का पोकला रेलवे स्टेशन में ठहराव कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version