18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के बिछाये IED ब्लास्ट में बेकसूर हो रहे शिकार, 11 महीने में 5 ग्रामीण समेत पशुओं की गयी जान

jharkhand news: नक्सलियों के बिछाये IED ब्लास्ट में बेकसूर लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पिछले 11 महीने में 5 ग्रामीण समेत कई पशुओं की जान गयी. वहीं, दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये. इस ब्लास्ट में दो पुलिस जवान समेत एक खोजी कुत्ते की भी जान गयी है.

Jharkhand Naxalites News: झारखंड के गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिला से सटे जंगलों को अपना सुरक्षित जोन बनाने के लिए नक्सलियों ने IED बम लगा रखा है, ताकि पुलिस जब नक्सलियों को खोजने जंगल में घुसे, तो IED की चपेट में आकर पुलिस को नुकसान पहुंचे. लेकिन, नक्सलियों के इस IED बम की चपेट में आने से गांव के बेकसूर ग्रामीण मारे जा रहे हैं.

वर्ष 2021 की बात करें, तो अबतक 5 ग्रामीण IED ब्लास्ट में मारे जा चुके हैं जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. कुछ लोग बम से अपना पैर गंवाकर घर में दिव्यांग बने बैठे हैं. दर्जनों पशुओं की भी मौत हो चुकी है. यहां तक कि गुमला में दो पुलिसकर्मी भी IED की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. कोबरा बटालियन का एक खोजी कुत्ता भी शहीद हो गया है. खोती कुत्ता कोबरा के जवानों को बचाने के लिए जंगल में बिछे IED बम में कूद गया था. जिससे वह शहीद हो गया था.

दुंदरू जंगल में 10 दिन पहले हुई थी मुठभेड़

गुमला व लोहरदगा से सीमावर्ती दुंदरू जंगल में 14 दिसंबर को कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस समय नक्सली वहां से बच निकले थे. इसके बाद जंगल से भी सुरक्षा बल निकल गये थे. इसके बाद दोबारा इस इलाके में पुलिस नहीं घुसी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को दुंदरू जंगल में घुसने से रोकने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आइइडी बम बिछा रखा था. लेकिन, उस IED की चपेट में आने से बेकसूर ग्रामीण की मौत हो गयी.

Also Read: पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने लाेहरदगा के चौपाल जंगल में बिछाया लैंडमाइंस, विस्फोट में ग्रामीण की हुई मौत
IED ब्लास्ट से अबतक मृत व घायल ग्रामीणों की स्थिति

– 23 जनवरी, 2019 को गुमला व लोहरदगा से सटे दूधमटिया टांगीडीह जंगल में बारुदी सुरंग में पैर पड़ने से ग्रामीण मंगलेश्वर नगेशिया की मौत हो गयी थी. पत्नी सुगइन नागेशिया और पुत्र पुनीत नगेशिया घायल हुए थे. 24 घंटे बाद शव को जंगल से निकाला गया था.
– 14 जनवरी, 2021 को बिशुनपुर व गारू थाना के बॉडर इलाके में पंडरा गांव के गोताक बंदर लेटा जंगल में IED विस्फोट होने से गोपखाड़ गांव की सांझो देवी की मौत हो गयी थी. एक महिला घायल हुई थी. पांच महिला बच गयी थी. 24 घंटे बाद शव को जंगल से निकाला गया था.
– 27 फरवरी, 2021 को चैनपुर प्रखंड के मड़वा गांव से सटे जंगल में IED बम ब्लास्ट होने से गांव के किसान महेंद्र महतो का एक पैर उड़ गया. परिवार के लोगों ने घायल को जंगल से निकाला और अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था.

– 14 जुलाई, 2021 को केरागानी जंगल में IED ब्लास्ट में ग्रामीण रामदेव मुंडा की मौत हो गयी थी. जबकि दो ग्रामीण घायल हो गये थे. ये लोग पुलिस को रास्ता दिखाने का काम कर रहे थे.
– 19 अगस्त, 2021 को बिशुनपुर थाना के जुड़वानी जंगल में IED ब्लास्ट में पशु चराने जंगल घुसे किसान बुद्धेश्वर नगेसिया की मौत हो गयी.
– 23 दिसंबर, 2021 को लोहरदगा जिला के दुंदरू चौपाल जंगल में IED ब्लास्ट में ग्रामीण सुपाल नगेसिया की मौत हो गयी. इसी जंगल में 14 दिसंबर को कोबरा बटालियन व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

IED ब्लास्ट से घायल जवान व शहीद खोजी कुत्ता

– 25 फरवरी, 2021 को चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना के रोरेद गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों ने IED बम ब्लास्ट किया था. जिसमें सीआरपीएफ-218 बटालियन के जवान रॉबिन्स कुमार के दोनों पैर उड़ गया था.
– 13 जुलाई, 2021 को कुरूमगढ़ थाना के केरागानी जंगल में IED ब्लास्ट में जवान विश्वजीत कुंभकार घायल हो गया था. जबकि कोबरा बटालियन का खोजी कुत्ता शहीद हो गया था. यहां नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई थी.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के सोगा पहाड़ी जंगल से हथियार सहित PLFI का एरिया कमांडर गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
बम से दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है

चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र से सटे जंगलों में अलग-अलग तिथि को बारडीह पंचायत के केरागानी, कोचागानी, रोरेद, मरवा सहित आसपास के गांव में IED ब्लास्ट होने से दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गयी थी. कई पशु घायल भी हुए हैं. इन जंगलों में नक्सलियों ने IED बिछा रखा था. ऐसे नक्सलियों ने ग्रामीणों को पशुओं को जंगल ले जाने पर रोक लगा रखा था. परंतु कई पशु भोजन की तलाश में जंगल में घुसकर बम की चपेट में आकर मर चुके हैं.

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें