बसिया. बसिया थाना अंतर्गत कलिगा गांव में रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर विश्वनाथ दास के घर के समीप सोमवार की सुबह इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलटने से बीरमित्रापुर निवासी राजकिशोर केसरी (55) की मौत हो गयी. वहीं राजकिशोर केसरी की पत्नी दुलारी देवी (50), रानी केसरी (15), शंकर केसरी (45) व सुनील डांगवार (33) घायल हैं. जानकारी के अनुसार बीरमित्रापुर निवासी राजकिशोर केसरी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने बिहार गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कलिगा गांव के समीप चालक को झपकी आ गयी, जिससे चालक ने कार से अपना संतुलन खो बैठा. कार सड़क के नीचे उतरते हुए वहां स्थित चापाकल को टक्कर मारते हुए खेत में जाकर पलट गयी. हादसे के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकाल बसिया सीएचसी लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकिशोर केसरी को रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है