गुमला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दिया जा रहा कीड़ायुक्त भोजन, अभिभावकों ने दर्ज कराया मामला

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला की छात्राओं को कीड़ायुक्त भोजन खाने के लिए दिया जा रहा है. बीते एक सप्ताह से भोजन में छोटे-छोटे कीड़ा मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2021 1:47 PM

गुमला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला की छात्राओं को कीड़ायुक्त भोजन खाने के लिए दिया जा रहा है. बीते एक सप्ताह से भोजन में छोटे-छोटे कीड़ा मिल रहा है. कीड़ा मिलने के बाद छात्राएं परेशान हैं. कई छात्रा भोजन नहीं कर रही है. कुछ छात्राओं ने चावल व दाल में कीड़ा मिलने के बाद इसकी शिकायत की थी.

इसके बाद छात्राओं को दाल देना बंद कर दिया गया है. इसकी लिखित शिकायत एक अभिभावक ने किया है. अभिभावक ने गुमला उपायुक्त के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपनी बच्ची से मिलने के लिए कस्तूरबा स्कूल गुमला के हॉस्टल में गयी थी. जहां कई छात्राओं ने शिकायत की है कि उन्हें एक सप्ताह से गुणवक्तायुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है.

चावल में कीड़ा मिल रहा है. यहां तक कि दाल में भी छोटे-छोटे कीड़े हैं. कीड़ायुक्त भोजन खाने से छात्राओं के सेहत पर असर पड़ सकता है. वहीं दाल में कीड़ा मिलने के बाद भोजन के साथ दाल देना बंद कर दिया गया है. अभिभावक ने कहा है कि छात्राओं को पौष्टिक आहार नहीं मिलने से इस कोरोना महामारी में उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. उन्होंने गुमला प्रशासन से शुद्ध व पौष्टिक आहार छात्राओं को देने की मांग किया है.

दाल का पैकेट खोले थे, तो उसमें कुछ कीड़ा था. इसलिए दाल नहीं बना है. चावल में कीड़ा नहीं मिला है. कुछ छात्राओं ने कीड़ा मिलने की शिकायत की है. इसमें सुधार किया जा रहा है.

रश्मि, वार्डेन, गुमला कस्तूरबा स्कूल

Next Article

Exit mobile version