गुमला.
पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर बढ़ती ठंड को देखते हुए अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने वृद्धाश्रम व रैन बसेरा का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. सचिव ने कहा कि मेरे द्वारा वृद्ध आश्रम का बराबर भ्रमण किया जाता रहा है. यहां रहने वाले लोगों के रहन-सहन, खान-पान व इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए बराबर प्रयासरत रहते हैं. भ्रमण के बाद उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम में ठंड से बचने के लिए वृद्धों के पास पर्याप्त कंबल है और जरूरत पड़ने पर और कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग, डीएन ओहदार, विमला देवी, प्रकाश कुमार, पारस कुमार आदि मौजूद थे.फैंसी ड्रेस में कक्षा नर्सरी का दीपांशु मिंज प्रथम
गुमला
. स्टार डीपीएस स्कूल में शुक्रवार को बच्चों के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें कक्षावार रूप सज्जा, चित्रांकन, निबंध, लेखन व भाषण प्रतियोगिता हुई. स्कूल की निदेशिका अन्नु कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को फल व सब्जियों का ज्ञान देना. उनके उपयोग के महत्व की जानकारी, पर्यावरण की शुद्धता की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चे प्रसन्न होते हैं और बच्चों की क्रियाशीलता में वृद्धि होती है. मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. प्राचार्य साजिया खातून ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी हैं. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा में दीपांशु मिंज ने प्रथम, कृति कुमारी द्वितीय व अन्वी प्रमाणिक और रुद्र राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एलकेजी में इनाया साद ने प्रथम, अराध्या पांडे ने द्वितीय एवं श्लोक दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यूकेजी ए में परिधि कुजूर ने प्रथम, आर्यन टोप्पो ने द्वितीय एवं जवेरिया आफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यूकेजी बी में नायरा कुमारी गुप्ता और आंचल सिंह ने प्रथम, सोनू कुमार ने द्वितीय व परिधि रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में कंचन उरांव प्रथम, अन्वी गुप्ता द्वितीय व आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सृष्टि कुमारी ने प्रथम, साक्षी लकड़ा द्वितीय व मनीष उरांव और नवनीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में खुशी कुमारी सिंह ने प्रथम, शाद आजमी द्वितीय व आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर शिक्षिका रेशमा मुक्ति लकड़ा, प्रकृति प्रीतम, विकास कुमार सिंह, तमजीद मियां, विनय सतपति, पूनम गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है