गुमला : इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती प्यार में बदला, युवक प्रेमिका को लेकर भागा, गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

गुमला के भरनो क्षेत्र की एक किशाेरी गुजारत के लिमडी थाना क्षेत्र से बरामद हुई. बताया गया कि इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम से दोस्ती हुआ. फिर दोस्ती प्यार में बदल गया. इसके बाद गुजरात का युवक किशाेरी को ले भागा‍. परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 9:43 PM

Jharkhand News: इंस्टाग्राम से दोस्ती, फिर प्यार, इसके बाद शादी का वादा कर गुजरात के युवक ने गुमला की लड़की को लेकर भागा. फिर परिवार की शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई में आरोपी युवक गुजरात से गिरफ्तार हुआ. पूरा मामला गुमला जिला के भरनो ब्लॉक क्षेत्र की है. भरनो थाने की पुलिस ने रविवार को गुजरात से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी राजस्थान निवासी सुरेश सिंह (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गुजरात का युवक किशोरी को अपने साथ ले गया

जानकारी के अनुसार, भरनो की एक नाबालिग लड़की की दोस्ती छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर गुजरात के एक युवक से हुई. फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी. उक्त युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर रांची बुलाया और वह गुजरात से रांची पहुंचकर किशोरी को अपने साथ ले गया.

बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी युवती

किशोरी 24 फरवरी को बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली और वापस नहीं आयी. उसकी मां ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर थक-हारकर उसकी मां ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ पुत्री को भगाकर ले जाने का केस दर्ज करायी.

Also Read: रांची में सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार, गहने भी बरामद

गुजरात के लिमडी थाना क्षेत्र से किशोरी बरामद

एसपी गुमला के निर्देश पर थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी ने टीम गठित कर 10 अप्रैल को एसआई शिवम गुप्ता एवं हवलदार ज्योति मिंज को गुजरात भेजा. टेक्नीकल सेल के माध्यम से पुलिस ने किशोरी का पता लगाया. फिर स्थानीय पुलिस की मदद से किशोरी को गुजरात के लिमडी थाना क्षेत्र से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी गुजरात में रहकर किराना दुकान चलाता है. इधर, दोनों को लेकर भरनो पुलिस रविवार को थाना पहुंची. जहां से आरोपी को जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version