21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Old Age Day 2021: उद्घाटन से पहले ही लाचार हो गया गुमला में एक करोड़ से बना वृद्धा आश्रम

गुमला जिला अंतर्गत सिलम में बना वृद्धा आश्रम का हाल बेहाल है. इस आश्रम का उद्घाटन नहीं हुआ. इसके बावजूद आश्रम के आसपास झाड़ियां उग आयी है. इस आश्रम में 88 बेड है, लेकिन शुरुआत नहीं होने से एक भी वृद्ध यहां नहीं आते हैं.

International Day of Older Persons 2021 (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला से चार किमी दूर सिलम घाटी में वृद्धा आश्रम है. एक करोड़ रुपये से भवन बनकर तैयार है. परंतु, इस नये भवन में झाड़ियां उग आया है. एक अक्टूबर को इंटरनेशनल वृद्ध दिवस है. इसलिए यह बताना जरूरी है कि गुमला में भी वृद्धा आश्रम है. पर, यह वृद्धा आश्रम खुद वृद्ध व लाचार होता जा रहा है. आश्रम शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन यह जर्जर होने लगा है. आश्रम कब शुरू होगा. यह कहा नहीं जा सकता.

समाज कल्याण विभाग, गुमला ने कहा है कि वर्ष 2022 के जनवरी माह तक वृद्धा आश्रम शुरू कर दिया जायेगा. वृद्धा आश्रम में 88 बेड है. फिलहाल, यहां महिला वृद्धों को रखने की प्लानिंग है, लेकिन गुमला प्रशासन ने प्रस्ताव बनाया है कि यहां 44 महिला व 44 पुरुष वृद्ध को रखा जा सकता है.

भारत सरकार ने एनजीओ (स्वयंसेवी संस्था) को वृद्धा आश्रम देने की योजना बनायी है. वृद्धा आश्रम के लिए अबतक 18 एनजीओ ने ऑनलाइन आवेदन भरा है, लेकिन किस एनजीओ को वृद्धा आश्रम संचालन के लिए दिया जायेगा. इसका चयन नहीं हुआ है. संभावत: नवंबर माह के अंतिम दिनों तक एनजीओ का चयन कर लिया जायेगा. वृद्धा आश्रम चलाने के लिए झारखंड के अलावा दूसरे राज्य के एनजीओ ने भी ऑनलाइन आवेदन भरा है.

Also Read: Gumla News : सीएचसी से गायब रहने वाले और रिपोर्ट नहीं देनेवाले से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
आश्रम बनाने में लग गये 8 साल

वृद्धा आश्रम का संचालन दीनदयाल उपाध्याय योजना से शुरू किया जायेगा. हालांकि, यह इलाका रूर्बन मिशन के तहत है. प्रशासन के अनुसार, वृद्धा आश्रम के भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, लेकिन भवन प्रमंडल विभाग गुमला को वृद्धा आश्रम भवन बनाने में 8 साल लग गये. जनवरी 2021 को भवन प्रमंडल ने समाज कल्याण विभाग को वृद्धा आश्रम के भवन को हैंडओवर किया है.

अभी नारी निकेतन में वृद्धों को रखा जाता है

घर से प्रताड़ित, घर से निकाले गये या फिर नि:संतान वृद्ध महिलाओं को अभी नारी निकेतन, सिलम में रखा जाता है. समाज कल्याण विभाग के अनुसार, अगर कहीं से कोई वृद्ध मिल जाता है तो उसे नारी निकेतन में रखकर सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है. जैसे ही वृद्धा आश्रम शुरू होगा. वहां वृद्धों को रखा जायेगा. वृद्धा आश्रम में अभी बेड नहीं लगा है. विभाग के अनुसार, उपस्कर खरीदने के लिए विशेष प्रमंडल गुमला को पांच लाख रुपये दिया गया है. विशेष प्रमंडल को जल्द उपस्कर का टेंडर निकालकर वृद्धा आश्रम में बेड व अन्य सुविधा बहाल करने के लिए कहा गया है.

NGO के चयन के साथ ही आश्रम की होगी शुरुआत : DSWO

इस संबंध में गुमला की DSWO सीता पुष्पा ने कहा कि 50 महिला व 50 पुरुष वृद्ध का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था. जिसमें भारत सरकार ने 88 वृद्ध महिला को रखने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया है. भवन बन गया है. उपस्कर खरीदने के लिए विशेष प्रमंडल को कहा गया है. भारत सरकार द्वारा जैसे ही वृद्धा आश्रम को चलाने के लिए एनजीओ का चयन किया जायेगा. उसके कुछ दिनों के बाद आश्रम शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: कायाकल्प अवार्ड : झारखंड के कुमारडुंगी सीएचसी को पहला स्थान, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया पुरस्कृत

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें