गार्डवाल बनाने में अनियमितता, बीडीओ ने निर्माण कार्य कराया बंद

भाजपाइयों ने बीडीओ को शिकायत किया था. जिसके बाद बीडीओ ने उक्त कार्य स्थल पहुंच कर जेई से फोन में बात किया. जिस पर जेई ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए ठेकेदार के पक्ष में बोलने लगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2024 7:25 AM
an image

सिसई : गुमला जिले में सिसई प्रखंड क्षेत्र के कुदरा बुड़का पथ पर कंस नदी पुल के समीप बन रहे गार्डवाल में अनियमितता बरती जा रही है. बीडीओ रमेश कुमार यादव ने स्थल की जांच की. त्रुटि पाये जाने के बाद काम बंद करा दिया. यहां बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं से शिकायत मिलने पर बीडीओ रमेश कुमार यादव ने शनिवार को स्थल निरीक्षण कर कार्य बंद कराया. वहीं बीडीओ ने जूनियर इंजीनियर से फोन पर बात कर कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. उक्त कार्य में मात्र एक से डेढ़ फीट गहरी नींव खुदाई कर उसमें ढोका भरकर ऊपर से दस एक का सीमेंट मशाला बनाकर समतल किया जा रहा था.

जिस पर भाजपाइयों ने बीडीओ को शिकायत किया था. जिसके बाद बीडीओ ने उक्त कार्य स्थल पहुंच कर जेई से फोन में बात किया. जिस पर जेई ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए ठेकेदार के पक्ष में बोलने लगा. वहीं बीडीओ ने अपना परिचय देते हुए फटकार लगाते हुए कार्य स्थल आकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा सिसई मंडल के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, लालमोहन साहू, नंद किशोर सिंह, संजय महतो, कामदेव सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: गुमला में बोले राहुल गांधी, हमने सरकार गिराने से रोका, कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन के साथ हुआ गलत

Exit mobile version