गुमला : सिंचाई सोलर प्लेट बरामद , दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी कर चंद्रपाल बाड़ा को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने सोलर प्लेट चोरी करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 6:41 AM

गुमला : गुमला पुलिस ने धनगांव गाजाटोली से डैम में सिंचाई के लिए लगे सोलर प्लेट चोरी मामले का उद्भेद्धन कर सोलर प्लेट बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी के आरोपी धनगांव महुआटोली निवासी शंकर बिलुंग व धनगांव गाजाटोली निवासी चंद्रपाल बाड़ा को गिरफ्तार किया है. थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि सोलर प्लेट चोरी होने के मामले में धनगांव गाजाटोली निवासी मंगिया देवी ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी कर चंद्रपाल बाड़ा को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने सोलर प्लेट चोरी करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली. इसके बाद उसकी निशानदेही पर शंकर बिलुंग को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर दोनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में थानेदार विनोद कुमार, एसआइ कुंदन कुमार, एएसआइ धनंजय कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Also Read: प्रधानमंत्री ने जनजातीय लोगों से की बातचीत, गुमला की शशिकिरण बृजिया को मिली ‘मोदी की गारंटी’

Next Article

Exit mobile version