गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में शैक्षणिक वर्ष 2025 में स्कूलों में नामांकन अभियान को लेकर स्कूल रूआर (बैक-टू-स्कूल) कैंपेन 2025 की जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. टाउन हॉल गुमला में हुई कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि डीडीसी दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा व एडीपीओ ज्योति खलखो ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने हर उस बच्चे को स्कूल से जोड़ने की बात कही, जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं या स्कूल छोड़ चुके हैं. डीडीसी ने कहा कि शिक्षा वह शक्ति है, जिससे हमारा समाज सभ्य व मजबूत बनेगा. इसके लिए हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना जरूरी है. कार्यशाला में एपीओ रोज मिंज ने नामांकन अभियान स्कूल रूआर संबंधी उद्देश्यों व कार्यों की जानकारी दी गयी. बताया कि अभियान अंतर्गत 25 अप्रैल से 10 मई 2025 तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी से पांच वर्ष पूरा करने वाले बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन, पांच से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में नामांकन व उपस्थिति, विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का नामांकन, अप्रवासी व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन, पिछले शैक्षणिक वर्ष के कक्षा एक से 11वीं तक के बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन, ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाइन उपस्थिति आदि कार्य किये जायेंगे. एपीओ ने जिले में उपायुक्त के नेतृत्व में गिफ्ट ऑफ एजुकेशन गतिविधि अंतर्गत इस वर्ष से प्राथमिक कक्षा के बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए संचालित प्रोजेक्ट अजीत की जानकारी देते हुए स्कूलों में आकर्षक वर्ग कक्ष व रीडिंग काॅर्नर समेत प्रेरणा मंच व नवाचारी संकुल संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

