13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के फैसले की पारी है : अरूण

सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण उरांव ने बसिया प्रखंड के गांव-गांव घूमकर चुनाव प्रचार किया

: सिसई के भाजपा प्रत्याशी ने गांव-गांव प्रचार किया. 6 गुम 19 में डॉ अरूण उरांव व अन्य लोग प्रतिनिधि, बसिया सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण उरांव ने बसिया प्रखंड के गांव-गांव घूमकर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वे कारालोया, गांगड़ा, बनई, बंबियारी, जकजोर, बसिया, पंथा, लौवाकेरा, टुकई, लुंगटू, बानागुटू, पोकटा गांव गये. लोगों से मिले. उनसे भाजपा को वोट देने की अपील की. जिससे सिसई विधानसभा का विकास हो सके. उन्होंने कहा है कि जनता के फैसले की पारी है. इसबार बालू के बादशाह को जवाब देना है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार वर्तमान विधायक ने पांच साल तक क्षेत्र में अपना दबंग रूप दिखाया. विकास के काम करने की जगह खुद अपनी झोली भरने में लगा रहा. यह सिसई विस का उम्मीदवार भी नहीं है. यह बाहर से आकर सिसई विस को अपना चारागाह बना लिया है. इसलिए जनता जागे. श्री उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों के कारण आज पूरा युवा शक्ति नाराज है. भाजपा सरकार आने दीजिये. युवाओं को नौकरी मिलेगी और भ्रष्ट लोगों को धक्का मार-मार कर जेल घुसाया जायेगा. ये भाजपा का वादा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सोने का दाम कम और बालू का दाम ज्यादा है. यहां लोगों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के बालू दलाल व माफिया लोग यहां के बालू को यूपी और बिहार ले जा रहे हैं. लेकिन पुलिस उसे कुछ नहीं बोलती है. हमारी सरकार बनी तो बालू दलाल व माफिया को धकेलकर जेल के अंदर भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठिये घुसकर झारखंड की अस्मिता को खतरा में डाल दिया है. झारखंड को बचाने का चुनाव है. इसलिए हम सभी एक हो. हमें हमारा वोट नहीं बांटना है. ऐसा हुआ तो हमारा समाज बिखर जायेगा. झामुमो-कांग्रेस हमारे हक के लिए कभी काम नहीं करेंगे. भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान पालकोट. प्रखंड के कुलबीर गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर सिमडेगा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्रदानंद बेसरा के पक्ष में वोट देने के लिए ग्रामीणों से अपील की गयी. ज्ञात हो कि कुलबीर गांव के ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है. मौके पर अरविंद सिंह, सूरज वर्मा के अलावा सैंकड़ों की संख्या में कुलबीर गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें