21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th Result : दर्जी का बेटा दानिश बना गुमला जिला टॉपर, 8वें स्थान पर रही जूही

Jharkhand 10th Result : गुमला जिले के 75.64 प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. 13,142 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 9,791 छात्र- छात्राएं पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 4939, द्वितीय श्रेणी से 4446 और तृतीय श्रेणी से 406 छात्र सफलता प्राप्त किये हैं. इस बार संत पात्रिक हाई स्कूल, गुमला के छात्र मो दानिश ने 473 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना है. वह दर्जी का बेटा है, जबकि दूसरे स्थान पर आश्रम बालिका स्कूल, सिसई की सृष्टि कुजूर ने 471 अंक प्राप्त की है. वहीं, तीसरा टॉपर सीताराम सविमं, भरनो की छात्रा प्रेरणा भारती है. प्रेरणा ने 468 अंक प्राप्त की है.

Jharkhand 10th Result : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले के 75.64 प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. 13,142 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 9,791 छात्र- छात्राएं पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 4939, द्वितीय श्रेणी से 4446 और तृतीय श्रेणी से 406 छात्र सफलता प्राप्त किये हैं. इस बार संत पात्रिक हाई स्कूल, गुमला के छात्र मो दानिश ने 473 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना है. वह दर्जी का बेटा है, जबकि दूसरे स्थान पर आश्रम बालिका स्कूल, सिसई की सृष्टि कुजूर ने 471 अंक प्राप्त की है. वहीं, तीसरा टॉपर सीताराम सविमं, भरनो की छात्रा प्रेरणा भारती है. प्रेरणा ने 468 अंक प्राप्त की है.

डीइओ सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि गुमला जिला का रिजल्ट पहले की अपेक्षा ठीक है, लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है. परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 5,353 छात्राओं ने सफलता का परचम लहरायी है, जबकि 4,438 लड़के पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 2,722 लड़कियां और 2,217 लड़के पास हुए हैं. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी से 2,438 लड़कियां और 2,008 लड़के पास हुए हैं.

दर्जी का बेटा जिला टॉपर, कहा : साइंस पढ़ेंगे

संत पात्रिक उच्च विद्यालय, गुमला का छात्र सह इस्लामपुर निवासी मोहम्मद दानिश जिला टॉपर होने के बाद प्रभात खबर से विशेष बातचीत में अपनी सफलता श्रेय अपनी मां नुसरत प्रवीन, मोहम्मद हासिफ, स्कूल परिवार एवं अपने मामा को दिया है. दानिश ने बताया कि उसके पिता दर्जी हैं. इस कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के बावजूद उसके पिता ने पढ़ाई में कोई कमी नहीं की. उसने बताया कि वह प्रतिदिन 8 घंटे पढाई करता था. वह इंटर में साइंस में नामांकन लेकर पढाई करने की बातें कहीं. उसने अपने जूनियर से कहा कि मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता है. आप मन लगाकर मेहनत करें. सफलता अवश्य मिलेगी.

Also Read: Jharkhand JAC 10th Result 2020 : गुमला में आदिम जनजाति छात्रा ने किया कमाल, मां करती है मजदूरी, जिला टॉप 10 में बेटी
दक्षिणा के पैसे से पढ़ कर बेटी ने किया कमाल

संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, मांझाटोली की जूही कुमारी मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में 458 अंक लेकर पूरे गुमला जिला में 8वें स्थान पर है. जूही की सफलता से उसके स्कूल और परिवार के लोग खुश हैं. जूही कुमारी अत्यंत गरीब परिवार से है. उनके पिता सुनील कुमार पाठक ग्राम छतरपुर निवासी पेशे से एक पुजारी (यजमान) हैं. वह गांव-गांव घूम कर पूजा- पाठ करते हैं और मिली दक्षिणा से अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं. उनके पास खेती- बारी भी नहीं है. उनका पूरा जीवन पूजा- पाठ के दक्षिणा पर आश्रित है.

जूही कुमारी के पिता सुनील कुमार पाठक कहते हैं कि पर्व त्योहार में अच्छे पकवान ना खाकर, अच्छे कपड़े ना पहन कर पैसे काट- काट कर मैं अपनी बेटी को पढ़ाया है और आज पूरे जिले में आठवां स्थान लाकर उसने मेरा सर गर्व से ऊंचा कर दिया. वहीं, जूही कुमारी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

जूही भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है. डॉक्टर बनने के लिए आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय लेकर पढ़ना चाहती है. वहीं, जूही की सफलता के लिए लोगों ने बधाइयां दी है. बधाई देने वालों में सिस्टर पुष्पा फ्लोरा खेस, सिस्टर स्टेला बाखला, सिस्टर अलविना बाखला, रामप्रीत प्रसाद, कमलेश झा, सरवर आलम, आरती कुजूर सहित कई लोग शामिल हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें