JAC 12th Arts commerce Result 2022: गुमला जिले का इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बेहतर रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुमला के छात्रों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का फल है. इंटर का रिजल्ट अच्छा हुआ है. इंटर कॉमर्स में 96.70 प्रतिशत और आर्ट्स में 98.67 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य निर्माण के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा है. साथ ही अन्य छात्रों से निरंतर पढ़ाई करने की बात कही है.
फातिमा फैयाज और ऋतुराज डिस्ट्रिक्ट टाॅपर
उन्होंने कहा कि टॉप 10 छात्रों की सूची प्राप्त होने के बाद सभी छात्रों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आर्ट्स में संत पात्रिक इंटर कॉलेज, गुमला की फातिमा फैयाज 431 अंक प्राप्त कर गुमला डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है. वहीं, कॉमर्स में संत पात्रिक इंटर कॉलेज, गुमला के छात्र ऋतुराज 459 अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर बने हैं.
आर्टस के जिला टॉप 10 की सूची
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 431
यूसी बालिका इंटर गुमला : 429
एसएस बालक इंटर गुमला : 426
बसिया इंटर कॉलेज बसिया : 425
कस्तूरबा गांधी बालिका घाघरा : 425
कस्तूरबा गांधी बालिका घाघरा : 425
संत इग्नासियुस इंटर गुमला : 424
कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला : 423
संत इग्नासियुस इंटर गुमला : 423
यूसी बालिका इंटर गुमला : 423
Also Read: JAC 12th Arts Result 2022: निजी वाहन चालक की पुत्री मानसी साहा बनी स्टेट टॉपर, बनना चाहती है BDO
कॉमर्स के जिला टॉप 10 की सूची
संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला : 459
संत पात्रिक इंटटर कॉलेज गुमला : 459
बसिया इंटर कॉलेज बसिया : 455
संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला : 455
उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका गुमला : 453
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 452
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 451
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 449
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 444
संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला : 443
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.