JAC 12th Result 2021: गुमला के किसान पुत्र भूषण, ब्रजेश व मोनू अपने-अपने फैकल्टी का बना डिस्ट्रिक्ट टाॅपर
JAC 12th Result 2021 ( गुमला) : झारखंड जैक ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के भूषण खलखो ने 443 अंक लाकर जिला टॉपर रहा है. वहीं, दूसरे स्थान पर एसएस हाई स्कूल, घाघरा के अंकित कुमार ने 438 अंक लाया. जबकि तीसरा टॉपर संत इग्नासियुस हाई स्कूल, गुमला के मनीष कुमार रहा.
JAC 12th Result 2021 (जगरनाथ, गुमला) : झारखंड जैक ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. संत पात्रिक हाई स्कूल, गुमला के भूषण खलखो ने 443 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहा है. वहीं, दूसरे स्थान पर एसएस हाई स्कूल, घाघरा के अंकित कुमार ने 438 अंक प्राप्त किया. जबकि तीसरा टॉपर संत इग्नासियुस हाई स्कूल, गुमला के मनीष कुमार रहा. सभी टॉपर छात्र किसान परिवार से हैं. सफलता पर छात्रों ने अपने स्कूल व परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया है. जिनके मार्गदर्शन से छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.
इंटर कॉमर्स में ब्रजेश जिला टॉपर
जैक इंटर कॉमर्स की परीक्षा में संत इग्नासियुस हाई स्कूल इंटर कॉलेज, गुमला के छात्र ब्रजेश उरांव 452 अंक लाकर गुमला जिला टॉपर रहा है. जबकि संत इग्नासियुस के ही प्रीति कुमारी 451 अंक लाकर दूसरा टॉपर रही. वहीं, संत पात्रिक इंटर कॉलेज, गुमला की प्रिया टेटे 441 अंक लाकर तीसरा टॉपर है.
इंटर साइंस में मोनू साहू जिला टॉपर
जैक द्वारा आयोजित परीक्षा में इंटर साइंस में संत इग्नासियुस हाई स्कूल इंटर कॉलेज, गुमला के मोनू साहू ने 404 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहा है. जबकि इसी स्कूल के अन्य चार छात्र जिला टॉप पांच में रहे हैं. जिनमें विशाल कुमार को 398 अंक मिला है. वहीं संगीता तिग्गा को 397, ओंकार नाथ को 396, अभिषेक कुजूर को 396, नवीन नाग को 391 प्राप्त हुआ है.
Also Read: JAC 12th Result 2021 : झारखंड के इतिहास का सबसे बढ़िया रिजल्ट, आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस तीनों में लड़कियां अव्वल
संत पात्रिक स्कूल गुमला के कॉमर्स के टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
प्रिया टेट : 441
अभिषेक बेक : 413
प्रमिला कुमारी : 412
आदित्य कुमार झा : 399
अभिजीत कुमार : 390
दिव्या कुमारी : 388
दुर्गा कुमार : 383
अभिषेक शर्मा : 380
राहुल टोप्पो : 373
निलेश केरकेट्टा : 372
संत पात्रिक स्कूल, गुमला के आर्ट्स के टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
भूषण खाखा : 443
अर्पण बेक : 427
विमल एक्का : 411
कुनी सुरीन : 402
उज्जवल एक्का : 401
शीलानंद बाखला : 400
समीर एक्का : 396
कुंवारी इंदवार : 396
ललिता इंदवार : 392
सितंबर खड़िया : 390
आभाष किंडो : 389
संत पात्रिक स्कूल, गुमला के सांइस के टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
प्रवीण कुमार महतो : 383
प्रदीप बाड़ा : 382
विनय प्रसाद साहू : 376
सूरज साहू 371
सनीज कुल्लू : 370
गणेश प्रसाद : 363
मुन्ना साय : 357
देवेश कुमार सिंह : 354
शिवम कुमार साहू : 350
मोहित जोनसन बाड़ा : 347
Also Read: लातेहार के ज्ञांशू साॅफ्टवेयर इंजीनियर, अंजली डॉक्टर व सुप्रिया की सिविल सर्विस में जाने की इच्छा
संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के कॉमर्स के टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
ब्रजेश उरांव : 452
प्रीति कुमारी : 451
अफरीन प्रवीन : 440
अभय राम : 439
एलेन टोप्पो : 429
नोर्बट कुजूर : 427
प्रियांशु गुप्ता : 426
समीरा निगार : 426
शहबाज आलम : 423
मनीष मिंज : 423
पूजा कुमारी : 420
विजय बड़ाइक : 418
संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के साइंस टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
मोनू साहू : 404
विशाल कुमार : 398
संगीता तिग्गा : 397
ओंकार नाथ : 396
अभिषेक कुजूर : 396
नवीन नाग : 391
राज लकड़ा : 388
सौरभ उरांव : 387
अंकित कुमार यादव : 385
रोशन कच्छप : 385
अंकिता लकड़ा : 383
ईश्वर मिंज : 383
अनमोल टोप्पो : 383
शशि उरांव : 382
पायल कुमारी : 382
संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के आर्ट्स टॉपर
छात्र का नाम : प्राप्तांक
मनीष उरांव : 436
पवन मिंज : 427
संदीप उरांव : 419
दिव्या कुमारी : 404
सुमित कुमार साहू : 403
दीपक कुमार : 402
ज्योति कुमारी : 401
एलिन कुजूर : 398
करमपाल बेक : 396
निर्मल उरांव : 394
Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटर का शानदार रहा रिजल्ट, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राएं आगे
उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, गुमला के आर्ट्स टॉपर
छात्रा का नाम : प्राप्तांक
भागवती कुमारी : 435
अनिमा मुंजनी : 416
भाग्यश्री पहान : 410
आरती कुजूर : 407
असीमा बा : 407
अंजेला हेमरोम : 407
दीपिका मिंज : 401
अंजली मिंज : 400
सूरजी लकड़ा : 399
शीतल मिंज : 397
आंचल मिंज : 395
अर्चना बाड़ा : 392
उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका के कॉमर्स टॉपर
छात्रा का नाम : प्राप्तांक
सोनिया कुमार : 426
पूजा तिर्की : 423
रीधी कुमारी : 409
सुषमा कुमारी : 405
सींथिया कच्छप : 403
असरिता पन्ना : 401
सबिता मिंज : 400
कलेश्वरी कुमारी : 398
अंशु गिद्ध : 395
सुकांति बा : 384
स्वीटी कुमारी : 384
उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका के साइंस टॉपर
छात्रा का नाम : प्राप्तांक
सलोमी खाखा : 383
सुकीर्ति कुमारी : 375
निर्मला मिंज : 371
रोशनी उरांव : 366
अंकिता टोप्पो : 362
उषा उरांव : 361
संगीता कुमारी : 361
एलिन किंडो : 357
काजल मिंज : 357
दीपिका मिंज : 355
कीर्ति लकड़ा : 349
ज्वाला कुमारी : 347
दुर्गी कुमारी : 347
Posted By : Samir Ranjan.