JAC Board 10th Result 2021 (सुनील रवि, भरनो, गुमला) : गुमला जिला के भरनो प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा सुनैना कुमारी 483 अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में गुमला जिला टॉपर हुई है. भरनो प्रखंड के चेंगरी गांव निवासी चमार साहू की बेटी सुनैना है. श्री साहू किसान हैं और खेती-बारी कर अपनी बेटी को पढ़ा रहे हैं. बेटी की सफलता से परिवार के लोग खुश हैं.
जैसे ही पता चला कि सुनैना जिला टॉपर हुई है. परिवार में खुशी छा गया. माता-पिता ने बेटी का मुंह मीठा कराया. वहीं, सुनैना ने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की बात कही है. पिता चमार साहू ने कहा कि वह अपनी बेटी को जितना चाहती है. उतना पढ़ायेंगे.
वहीं, फर्स्ट टॉपर में रितेश साहू का भी नाम है. उसे भी 483 अंक प्राप्त हुआ है. रितेश के पिता बालेश्वर साहू हैं और घर लांजी गांव है. रितेश की सफलता पर परिवार के लोगों में खुशी है. जबकि, ऋषिका गुप्ता 482 अंक लाकर जिले में सेकेंड टॉपर है. ऋषिका की सफलता पर उसके पिता राजेश गुप्ता व परिवार के लोगों ने मुंह मीठा कर खुशी बांटी.
Also Read: JAC 10th Result 2021 : लातेहार के नक्सल प्रभावित गारू के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, टॉप 10 में 7 छात्रा शामिल
मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉप टेन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. जिला टॉप टेन में 8 विद्यार्थियों ने अपना कब्जा जमाया. जिसमें जिला टॉपर सुनैना कुमारी ने 483 प्राप्तांक, रितेश साहू ने 483 प्राप्तांक, ऋषिका गुप्ता ने 482 प्राप्तांक, सानू उरांव ने 482 प्राप्तांक, सुनीता कुमारी ने 478 प्राप्तांक, पम्मी कुमारी ने 476 प्राप्तांक, रानी कुमारी ने 476 प्राप्तांक एवं ममता कुमारी ने 474 प्राप्तांक लाकर विद्यालय सहित प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है.
इनकी सफलता पर एचएम देवकुमार सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका ने शुभकामना दी है. एचएम ने बताया कि स्कूल से 119 विद्यार्थी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. प्राचार्य देवकुमार सिंह ने सभी सफल विद्यार्थी, आचार्य वृंद एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. छात्रों को बधाई देने वालों में लालू उरांव, संयुक्ता देवी, सिद्धेश्वर साहू, बालकेश्वर साहू, विरेंद्र सिंह, नूरी खातून, पूनम सारंगी, संतोष तिवारी, मुकेश शाही, लिविन केरकेट्टा, नवल किशोर शाही, वैद्यनाथ चंद्र अधिकारी, उदय कुमार गुप्ता, अशोक केशरी, श्याम लाल अग्रवाल, किशोर साहू, मुकेश उरांव, गंदूर, रवि शंकर बरवार है.
छात्र का नाम : स्कूल का नाम : प्राप्तांक
सुनैना कुमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 483
रितेश साहू : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 483
ऋषिका गुप्ता : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 482
सानू उरांव : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 482
सुनीता कुमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 478
पम्मी कुमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 476
रानी कुमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 476
ममता कुमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो : 474
इमरानुल हक : संत पात्रिक स्कूल, गुमला : 472
नितेश्वर साहू : संत पात्रिक स्कूल, गुमला : 470
विजय तिर्की : संत पात्रिक स्कूल, गुमला : 469
रूपेश तिर्की : संत पात्रिक स्कूल, गुमला : 468
Posted By : Samir Ranjan.