झारखंड में Matric व Inter की सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा डिवीजन, ये बाध्यता हुई खत्म
आम तौर पर पूरक/ संपूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में सिर्फ पास लिखा रहता है, लेकिन इस बार प्रमाण पत्र में डिवीजन का उल्लेख रहेगा. इतना ही नहीं, विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है.
Matric Inter supplementary exam 2021, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के लिए होने वाली पूरक/संपूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा में भी विद्यार्थियों को नियमित परीक्षा की तरह डिवीजन मिलेगा. पूरक परीक्षा में प्रमाण पत्र पर नियमित परीक्षा के अनुरूप डिवीजन का उल्लेख होगा. कितने विषयों की परीक्षा दें सकेंगे, इसकी बाध्यता खत्म हो गयी है.
आम तौर पर पूरक/ संपूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में सिर्फ पास लिखा रहता है, लेकिन इस बार प्रमाण पत्र में डिवीजन का उल्लेख रहेगा. इतना ही नहीं, विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है. इधर, परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है.
Also Read: 6th JPSC नियुक्ति मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई
आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखंड में जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ था. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. बिना परीक्षा लिए ही मैट्रिक व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है.
Also Read: लेक्चरर नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने JPSC व रांची यूनिवर्सिटी को किया शो कॉज
सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. रिजल्ट का फॉर्मूला तय होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी किया गया. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया था.
इधर, फूल सिंह शनिवार को योगदान देने रांची के नामकुम स्थित जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनका योगदान नहीं हो सका. उन्होंने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए योगदान की बात कही. वहीं, वर्तमान उपाध्यक्ष शंकर लाल भी जैक पहुंचे थे. जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष की नियुक्ति सरकार द्वारा होती है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा जब तक निर्देश नहीं मिलता, तब तक आगे की कार्रवाई नहीं हो सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra