झारखंड में मैट्रिक का एडमिट कार्ड आज से नहीं हो रहा डाउनलोड, ये है वजह, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
JAC Matric admit card News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र आज शनिवार से डाउनलोड नहीं हो रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की नयी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. राज्य के कुछ जिलों द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण की जानकारी अब तक जैक को नहीं भेजी गयी है. इससे प्रवेश पत्र तैयार नहीं हो सका है. आपको बता दें कि पहले 20 मार्च से मैट्रिक का प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की घोषणा की गयी थी.
JAC Matric admit card News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) आज शनिवार से डाउनलोड नहीं हो रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की नयी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. राज्य के कुछ जिलों द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण की जानकारी अब तक जैक को नहीं भेजी गयी है. इससे प्रवेश पत्र तैयार नहीं हो सका है. आपको बता दें कि पहले 20 मार्च से मैट्रिक का प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की घोषणा की गयी थी.
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा पहले ये जानकारी दी गयी थी कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा, लेकिन आज 20 मार्च से ये डाउनलोड नहीं हो सकेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अनुसार राज्य के कुछ जिलों द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण की जानकारी अब तक परिषद को नहीं भेजी गयी है. इस कारण प्रवेश पत्र तैयार नहीं हो सका है. यही वजह है कि आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. जैक द्वारा नयी तारीख जल्द घोषित की जायेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र स्कूल और कॉलेज के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चार मई से शुरू होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra