JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दिया ये निर्देश

JAC Matric & Inter Exam Date 2021, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की प्रायोगिक परीक्षा छह अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी है, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज झारखंड एकेडमिक काउंसिल से परीक्षा सामग्री ले गये हैं. स्कूल-कॉलेजों कोरोना से बचाव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा लेने को कहा गया है. ये परीक्षा 27 अप्रैल तक चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2021 10:28 AM
an image

JAC Matric & Inter Exam Date 2021, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की प्रायोगिक परीक्षा छह अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी है, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज झारखंड एकेडमिक काउंसिल से परीक्षा सामग्री ले गये हैं. स्कूल-कॉलेजों कोरोना से बचाव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा लेने को कहा गया है. ये परीक्षा 27 अप्रैल तक चलेगी.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल 6 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. ये 27 अप्रैल तक चलेंगी. कोरोना को देखते हुए परीक्षा को लेकर गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्कूल व कॉलेजों को इस बाबत निर्देश जारी किया है.

Also Read: 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर जलमीनार, पानी टैंकर व सोलर लाइट की खरीदारी में सरकारी राशि का बंदरबांट, आदेश के बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं सौंप रहे बीडीओ

झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा चार मई से शुरू होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. मैट्रिक के 4.31 लाख परीक्षार्थियों के लिए लगभग 1400 एवं इंटरमीडिएट के 3.32 लाख परीक्षार्थियों के लिए 700 केंद्र बनाये गये हैं. कोरोना को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले से लगभग दोगुनी कर दी गयी है.

Also Read: झारखंड के होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन स्थगित, बिहार की तर्ज पर सरकारी विभागों में होगी तैनाती, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version