15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Result 2020, JAC 10th, 12th Board Result : झारखंड मैट्रिक व इंटर बोर्ड का रिजल्ट दो-तीन दिन में संभव

JAC Result 2020, JAC 10th, 12th Board Result : रांची : झारखंड बोर्ड जल्दी ही मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीद की जा रही है कि दो-तीन दिन के भीतर ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ जायें. झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों खुद ही कहा था कि मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. JAC के वर्ष 2020 के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

JAC Result 2020, JAC 10th, 12th Board Result : रांची : झारखंड बोर्ड जल्दी ही मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीद की जा रही है कि दो-तीन दिन के भीतर ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ जायें. झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों खुद ही कहा था कि मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. JAC के वर्ष 2020 के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

इस वर्ष अभी हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के नाम से एक फर्जी वेबसाइट का पता चला था, जिसे जैक ने ब्लॉक करवा दिया. इसलिए छात्रों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि फर्जी वेबसाइट आपकी सारी जानकारी लेने के बाद आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए वेबसाइट पर अपनी जानकारी सार्वजनिक करने से पहले बेहद सावधानीपूर्वक वेबसाइट की जांच कर लें. यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.

पिछले दिनों जैक ने कहा था कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में 12वीं के बच्चों की कॉपी की जांच पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे. यह भी कहा था कि मैट्रिक के विद्यार्थियों की कॉपी की जांच का काम जून के मध्य में ही पूरा हो गया. बोर्ड के मुताबिक, 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड के इम्तिहान दिये थे.

Also Read: In Pics : दीपिका कुमारी कल अतनु के साथ लेंगी सात फेरे, शादी से पहले पीली साड़ी में ऐसी दिखीं आर्चरी क्वीन

फरवरी के महीने में 11 से 28 तारीख के बीच 10वीं का इम्तिहान हुआ था. आमतौर पर मई में दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिये जाते थे. लेकिन, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार समय पर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पाया. हालांकि, जैक पूरी तैयारी कर रहा है कि जल्द से जल्द 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिये जायें.

जैक जैसे ही रिजल्ट जारी कर देगा, विद्यार्थी इन वेबसाइट्स (jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in) पर अपने परीक्षा परिणाम देख पायेंगे. परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थी या जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वे झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम दे पायेंगे. रिजल्ट के प्रकाशन के तत्काल बाद इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जायेंगे.

आमतौर पर परीक्षा संपन्न होने के 40 से 45 दिन के बाद झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करता रहा है. जून का महीना बीत गया, लेकिन, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की तिथि के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जैक ने इस साल की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं दो पालियों में करायी थी. पहली पाली में मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे के बीच हुई थी.

दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 के बीच आयोजित की गयी थी. ये परीक्षाएं कुल 1,410 सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुईं. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि करीब 6.2 लाख से ज्यादा बच्चों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी.

Also Read: Jharkhand News : सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सीएम बने हेमंत, छह महीने में 3.95 लाख पहुंची फॉलोअर्स की संख्या… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 की परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट लड़कियों की तुलना में बेहतर था. उस परीक्षा में 1,67,916 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,25,853 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 16,389 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इस वर्ष वाणिज्य और गृह विज्ञान की पहली परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी, जबकि अंतिम दिन यानी 28 फरवरी, 2020 को संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी थी.

जैक बोर्ड की परीक्षा 2020 से जुड़े कुछ आंकड़े

  • 1410 सेंटर पर हुई झारखंड बोर्ड परीक्षा

  • 387,021 छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

  • 234,363 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था

  • 940 सेंटर बने थे जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए

  • 470 सेंटर पर हुई जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा

10वीं के परीक्षा परिणाम की अब तक की तारीखें

  • 16 मई, 2019

  • 12 जून, 2018

  • 30 मई, 2017

  • 20 मई, 2016

  • 27 अप्रैल, 2015

  • 29 अप्रैल, 2014

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें