गुमला : जगदीश लोहरा हत्याकांड का उदभेदन, आरोपी गिरफ्तार
डुमरी पुलिस ने हथलदा गांव में हुए हत्या का उदभेदन 24 घंटे अंदर कर लिया. जगदीश लोहरा हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त हथलदा गांव निवासी अचीत कवर उर्फ अचीत भगत को गिरफ्तार किया.
गुमला : डुमरी पुलिस ने हथलदा गांव में हुए हत्या का उदभेदन 24 घंटे अंदर कर लिया. पुलिस ने मृतक जगदीश लोहरा हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त हथलदा गांव निवासी अचीत कवर उर्फ अचीत भगत (61) को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे सोमवार को जेल भेज दिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
जानकारी सर्किल इंस्पेक्टर अनूप बी केरकेट्टा ने देते हुए बताया कि मृतक जगदीश लोहरा की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि आरोपी अचीत के साथ मृतक परिवार की पुरानी दुश्मनी थी. रात को मृतक अपने बेटे को ढूंढने निकला था. उसी क्रम में मृतक ने आरोपी को पकड़ कर पटक दिया. मृतक उस समय नशे में था.
आरोपी उसे अपने घर से दूर ले गया और अपने हाथ में पकड़े टांगी से अंधाधुंध मृतक के चेहरे आंख, गले पर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. छापामारी में थानेदार मनीष कुमार, एसआइ देवदत्त कुमार सिंह, निर्मल कुमार महतो, हवलदार रफिक अंसारी, महेश कुमार सिंह, डेगलाल प्रसाद महतो, आशुतोष महतो, भानु कुमार राय, जगदीश राम, ब्रजेश कुमार, जगमोहन बानरा, पंकज कुमार प्रभाकर, विनोद पासवान, बिरेश्वर उरांव, जकारियस धान शामिल थे.