यीशु ने हमारे लिए पवित्र क्रूस पर दी अपनी जान
जिले के ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे मनाया, 39 पल्लियों के चर्चों में हुआ अनुष्ठान
जिले के ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे मनाया, 39 पल्लियों के चर्चों में हुआ अनुष्ठान
गुमला. जिले के ख्रीस्त विश्वासियों ने चालीसा काल के पुण्य सप्ताह में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया. विश्वासियों ने यीशु ख्रीस्त का पवित्र क्रूस पर दुख भोग व मरन की घटना को याद किया, जिससे पूरे कलीसिया में शोक संतप्त व्याप्त रहा. पर्व को लेकर गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 पल्लियों के चर्चों में अनुष्ठान हुआ. संत पात्रिक महागिरजा सिसई रोड गुमला में शाम 4.30 बजे विशेष अनुष्ठान हुआ. मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का एवं सह अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर एम्मानुएल कुजूर व फादर नबोर मिंज ने अनुष्ठान कराया. इस बीच विभिन्न धर्म विधियों के बीच क्रूस की आराधना की गयी. इस दौरान बिशप हाउस गुमला ने यीशु ख्रीस्त के दुख भोग की कथा सुनायी, जबकि पल्ली गायक दल द्वारा कोयर गीत का संचालन किया गया. इससे पूर्व अपराह्न 3.30 बजे संत पात्रिक मैदान में क्रूस रास्ता हुआ, जिसमें ख्रीस्त विश्वासियों ने 14 घटनाक्रमों के माध्यम से यीशु ख्रीस्त के दुख भोग व मरन को स्मरण किया. इसके बाद शब्द समारोह व महाप्रार्थना समारोह के बाद पवित्र क्रूस की उपासना की. इसके बाद विश्वासियों के बीच परम प्रसाद वितरित किया गया. बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि आज पूरा कलीसिया शोकाकुल है. क्योंकि आज ही के दिन यीशु ख्रीस्त ने हमारे लिए पवित्र क्रूस पर अपनी जान दी थी. इसके लिए पूरा कलीसिया में शोक संतप्त व्याप्त है. कहा कि मरन जीवन का अंत नहीं, बल्कि स्वर्ग राज में प्रवेश करने का एक अनंत दरवाजा है. जिस प्रकार यीशु ख्रीस्त मरने के बाद भी जी उठे थे. उसी प्रकार हम भी मरने के बाद यीशु ख्रीस्त में जी उठेंगे और हमारा जीवन ईश्वर में विलीन हो जायेगा. बिशप ने कहा कि जब किसी का निधन हो जाता है, तो उनके प्रियजनों में शोक होता है. परंतु यह खुशी है कि मरने के बाद ईश्वर में विलीन हो गये. कार्यक्रम में संत पात्रिक महागिरिजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, सहायक पल्ली पुरोहित फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, फादर नीलम, फादर मूनसन बिलुंग, फादर कुलदीप, फादर जीतन, फादर अगस्तुस कुजूर, फादर जेवेरियानुस किंडो, फादर पात्रिक खलखो, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर विलियम लकड़ा, फादर फुलजेंस कुल्लू, फादर रजत एक्का, फादर अरविंद कुजूर, फादर बिरेंद्र, फादर अगुस्टीन, फादर पौल, फादर रंजीत, फादर अमृत, फादर जेम्स, फादर सीप्रियन, फादर नवीन, फादर इग्नासियुस, फादर जीतन कुजूर, फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा, फादर पीटर तिर्की, सिस्टर मारिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर हिरमिला, सिस्टर ललिता, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर अन्ना मेरी, सिस्टर मंगला, सिस्टर अजीता टेटे, सिस्टर निर्मला एक्का, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर मधुरिमा, धर्मप्रांतीय काथलिक सभा अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, अंबरोस केरकेट्टा, ज्योति केरकेट्टा, जुलियस कुल्लू, अजय बेक, प्रेम एक्का, निराली सुरीन, ईसा खोया, महिला काथलिक सभा की अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, अलमा खेस, सेबेस्तियानी आदि शामिल थे.