20 हजार नकद समेत लाखों के गहने चोरी

चट्टी रोड ब्लॉक चौक स्थित शिवशंकर सिंह के घर में हुई चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:52 PM

भरनो(गुमला).

भरनो प्रखंड के चट्टी रोड ब्लॉक चौक स्थित शिवशंकर सिंह के घर में रविवार की रात ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये का गहने और 20 हजार रुपये नगद पैसे उड़ा ले गये. जानकारी के अनुसार शिवशंकर सिंह का पूरा परिवार दो दिन पूर्व ब्लॉक चौक स्थित घर में ताला लगा कर अपने पैतृक गांव अमलिया गये थे. बीती रात मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने अलमारी में रखे चार पीस सोने के कान के झुमके, दो पीस सोने के मंगलसूत्र, एक पीस गले का नेकलेस, एक पीस सोना का ढोलना, एक पीस सोना के अंगूठी, दो पीस सोना चूड़ी, एक पीस सोना का मंगटीका, दो पीस सोना के लॉकेट, छह पीस चांदी के पायल, दो पीस चांदी का ब्रेसलेट, एक पीस चांदी का चेन, छह पीस चांदी का बिछिया चुरा लिया. चोरों ने गुल्लक में रखे बच्चों के सिक्के तक को नहीं छोड़ा. इधर, सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं थानेदार कंचन प्रजापति ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. वहीं मामला दर्ज कर चोरों का पता करने में जुट गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version