झानद ने संकल्प दिवस मनाया
झारखंड नवनिर्माण दल (झानद) के चतुर्थ पुनर्गठन तथा वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस को बुधवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया.
गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल (झानद) के चतुर्थ पुनर्गठन तथा वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस को बुधवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लॉकडाउन के दौरान मृत मजदूरों व पुलिसकर्मियों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. .
साथ ही मजदूर, किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्य के सभी प्रमंडल में 30 जून को उपवास कार्यक्रम करने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.
मौके पर दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह व केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम नारायण भगत ने कहा कि खुशहाल झारखंड बनाने तक झारखंड नवनिर्माण दल संघर्ष को जारी रखने को प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, महिंद्र उरांव, पुष्पा पन्ना आदि उपस्थित थे
posted by : Pritish Sahay