लाइव अपडेट
2,88,928 विद्यार्थी हुए पास
वर्ष 2020 में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 387695 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 3,85,144 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. कुल 2,88,928 विद्यार्थी पास हुए. प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1,48,051, द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1,24,036 और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 16,841 रही.
यहां देखिए रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
51.52 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास
झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. वर्ष 2020 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 75.01 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 51.52 फीसदी फर्स्ट डिवीजन, 42 फीसदी सेकेंड डिवीजन और 6 फीसदी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार (8 जुलाई, 2020) को ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया.
नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ में खुलेगा स्कूल
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बोकारो के नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ में स्कूल नहीं था. वे वहां गये और इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों से बात की है. सिलेबस कम किये जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ चीजें वे कम करेंगे.
पहले स्थान पर आने वाले को देंगे ऑल्टो कार
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आज शुभ दिन है. छात्रों के एक साल के लेखा-जोखा का मूल्यांकन हुआ है. राज्य में सभी छात्रों की नजर है. सभी छात्र, शिक्षक, अभिभावक को बधाई देता हूं. पहले स्थान पर आने वाले को ऑल्टो कार देंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले बोल चुके हैं. इसलिए अवश्य देंगे. असफल छात्रों को हार नहीं माननी चाहिए.
जैक परिवार खुश
जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि जैक के आग्रह पर शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो के पहुंचने के कारण कार्यक्रम भव्य हुआ है. इससे जैक परिवार खुश है. वे सबका आभार व्यक्त करते हैं.
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित
Jharkhand JAC Class 10th Result 2020 : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज जारी हो गया. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जैक सभागार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
पिछले वर्ष 16 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
वर्ष 2019 में मैट्रिक का रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था. 4 लाख 38 हजार 256 परीक्षार्थियों में 3 लाख 10 हजार 158 छात्र-छात्रा सफल हुए थे. इनमें 1 लाख 68 हजार प्रथम श्रेणी और 1 लाख 26 हजार परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए थे. रिजल्ट के मामले में पलामू जिला अव्वल रहा था, जबकि गिरिडीह दूसरे और हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा था.
झारखंड टॉपर प्रिया राज को मिले थे 496 अंक
मैट्रिक की स्टेट टॉपर रही प्रिया राज को सीबीएसई दसवीं के झारखंड टॉपर से भी अधिक अंक मिले थे. प्रिया राज को 500 में कुल 496 अंक मिले थे, जबकि सीबीएसई के झारखंड टॉपर पीयूष को 494 अंक मिले थे. स्टेट टॉपर प्रिया राज को तीन विषयों अंग्रेजी, गणित तथा संगीत में 100-100 अंक मिले थे. इसके अलावा साइंस में 99, सोशल साइंस तथा संस्कृत में 97-97 अंक मिले थे.
करीब 73 फीसदी लड़के हुए थे पास
पिछले साल की टॉपर प्रिया राज को 99.20 फीसदी अंक आये थे. पिछली बार मैट्रिक का 70.77 फीसदी रिजल्ट था. हालांकि, पिछले साल किसी लड़की के टॉप करने के बावजूद लड़कों के पास करने का प्रतिशत लड़कियों की तुलना में अधिक था. पिछले साल 72.99 फीसदी लड़कों ने पास किया था. 68.67 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं.
अब इंटरमीडिएट रिजल्ट की बारी
मैट्रिक की परीक्षा आज घोषित हो जायेगी. इसके बाद इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा. जैक अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गये हैं. वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
951 केंद्रों पर हुई थी मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा को लेकर 951 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस वर्ष मैट्रिक में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
फरवरी में हुई थी परीक्षा
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संपन्न हुई थी. अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता था, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम देर से शुरू हुआ. यही वजह है कि जुलाई में रिजल्ट जारी हो रहा है.
जैक सभागार में आज रिजल्ट होगा जारी
आज बुधवार (8 जुलाई) को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रांची के जैक सभागार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने जानकारी दी है कि इसके लिए किसी भी तरह का समारोह आयोजित नहीं होगा. वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किये जायेंगे.
3.87 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट आज
झारखंड बोर्ड मैट्रिक 2020 का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. इसके साथ ही लंबे समय से विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जायेगा. राज्य के 3.87 लाख विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लॉकडाउन के कारण समय से कॉपियों की जांच नहीं हो सकी थी. इस कारण रिजल्ट का प्रकाशन समय से नहीं हो सका. आज शिक्षा मंत्री 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.
ये था पिछले साल का जैक बोर्ड का रिजल्ट
पिछले साल यानी 2019 में कुल 70.77% छात्रों ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जबकि 57% छात्रों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी.
ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम
चरण 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें
चरण 2: 10th झारखंड 10 वीं परिणाम 2020 ’लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें
स्वास्थ्य के बीच कक्षा 9 से 12 तक के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत घटा
चरण 4: वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें
चरण 5: आपका झारखंड कक्षा 10 वीं बोर्ड परिणाम 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 6: अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं
कब जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
इसके अलावा अगर 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 10वीं के नतीजे जारी होने के कुछ वक्त बाद ही 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी 12वीं के रिजल्ट के संबंध में भी कोई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसलिए स्टूडेंट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपडेट देखते रहें.
असफल विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल की परीक्षा
परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों के अलावा वे विद्यार्थी, जो परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम की व्यवस्था की गयी है. रिजल्ट के प्रकाशन के तत्काल बाद इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जायेंगे.
मई में ही आ जाते थे मैट्रिक के रिजल्ट
इस वर्ष 11 से 28 फरवरी के बीच 10वीं की परीक्षाएं जैक ने ली थी. आमतौर पर मई में 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण झारखंड में तेजी से फैलने की वजह से विद्यार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन समय से नहीं हो पाया. यही वजह है कि रिजल्ट के प्रकाशन में देरी हुई.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक की आधिकारिक वेबसाइट्स (jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in) पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे. रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी अपने-अपने रिजल्ट इन वेबसाइट्स से चेक कर पायेंगे.
जानिए कितने छात्रों ने लिया था परीक्षा में भाग
10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4.38 लाख छात्र उपस्थित हुए थे और 70.77% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लड़कों का पास प्रतिशत 72.99 था, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 68.67% था.
10 फरवरी से शुरू हुई थीं जैक बोर्ड की परीक्षाएं
जैक बोर्ड की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हुईं और 28 फरवरी को संपन्न हुईं थी. जैक अधिकारियों ने कहा कि 3,87,021 छात्रों ने परीक्षा देने के लिए दाखिला लिया था. मैट्रिक की परीक्षा गृह विज्ञान के पेपर से शुरू हुई और 28 फरवरी को संस्कृत के पेपर के साथ संपन्न हुई.
JAC 10th, 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट तैयार, जानें क्या है JAC Result 2020 का लेटेस्ट अपडेट
झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज
झारखंड बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2020 की तिथि और समय : झारखंड अकादमिक परिषद (जैक) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी करेगी.