VIDEO: देखें पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारने वाले झारखंड के इस सपूत की वीरता की कहानी

पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारने वाले झारखंड के वीर सपूत आज यानी 3 दिसंबर को ही शहीद हुए थे. उनके शहादत दिवस पर आइए जानते हैं उनकी वीरता की कहानी...

By Jaya Bharti | December 3, 2023 4:09 PM

पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारा, देखें अलबर्ट एक्का की वीरता की कहानी | Prabhat Khabar

गुमला जिला के जनजातीय बहुल जारी गांव में जन्मे अलबर्ट एक्का ने पाकिस्तान में घुसकर बंकर नष्ट किये थे और दुश्मनों को मार गिराया था. अलबर्ट एक्का के आदम्य साहस के कारण ही 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. इस युद्ध में तीन दिसंबर 1971 को अलबर्ट एक्का शहीद हुए थे. मरणोपरांत उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. भारत-पाक युद्ध की कहानी के अनुसार 1971 के युद्ध में 15 भारतीय सैनिकों को मरता देख अलबर्ट एक्का दौड़ते हुए बंदर की तरह टॉप टावर के ऊपर चढ़ गये थे. उसके बाद टॉप टावर के मशीनगन को अपने कब्जे में लिया, दुश्मनों को तहस नहस कर दिया.. इस दौरान उन्हें 20 से 25 गोलियां लगी थी. पूरा शरीर गोलियों से छलनी था. वे टॉप टावर से नीचे गिर गये. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

Exit mobile version