16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Board 12th Result: प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं गुमला की आर्ट्स और कॉमर्स जिला टॉपर

गुमला में लड़कियों ने बाजी मारी है. इंटर आर्ट्स में टीना कुमारी 458 अंक लाकर जिला टॉपर के साथ राज्य में आठवें स्थान पर रही. वहीं, कॉमर्स में स्नेहा सोनी ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. दोनों टॉपर्स ने प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जतायी.

गुमला, दुर्जय पासवान : मंगलवार का दिन लड़कियों के नाम रहा. इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हुआ. इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए परचम लहराया है. जिले के टॉप टेन की सूची में लड़कियों की संख्या 90 प्रतिशत है. इंटर आर्ट्स में पालकोट प्रखंड की टीना कुमारी ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर रही. इसके साथ ही वे पूरे राज्य में आठवें नंबर में रही. टीना की इस सफलता से उसके पिता प्रहलाद कंसारी एवं मां सरिता देवी सहित परिवार के लोग खुश हैं. माता-पिता ने बेटी का मुंह मीठा कराया. वहीं, कॉमर्स में संत इग्नासियुस हाई स्कूल, गुमला की छात्रा स्नेहा सोनी ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. स्नेहा के परिवार के लोग इस सफलता से खुश हैं. दोनों छात्राओं ने कहा कि वे आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

आर्ट्स की जिला टॉपर छात्रों के नाम

इंटर आर्ट्स का परीक्षाफल जिले में 97.43 प्रतिशत रहा. जिसमें जिला टॉपर में अपग्रेड प्लस टू कंदर्प उवि, पालकोट की छात्रा टीना कुमारी 458 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. वहीं, केजीवी घाघरा की श्वेता कुमारी 443 अंक लाकर दूसरे स्थान, केजीवी घाघरा की अनिता कुमारी व सुमन कुमारी 439, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज गुमला की विद्या साहू 438 व केजीवी घाघरा की सृष्टि कुमारी 438, केजीवी घाघरा की रेशमी कुमारी 437, उर्सुलाइन कॉन्वेट इंटर गुमला की दिव्या कुमारी 435, केजीवी घाघरा की निशा कुमारी 435, उर्सुलाइन कॉन्वेट इंटर कॉलेज गुमला की सफी कुरैशी 434, केजीवी घाघरा की मंजू कुमारी 432 व संत पात्रिक उवि के प्रफुल्ल सिंह 429 अंक लाकर जिला टॉपर में अपनी जगह बनाये.

Also Read: इंटर आर्ट्स में बेटियों का जलवा, टॉप-10 में 22 स्टूडेंट्स, इनमें 16 लड़कियां, कतरास की कशिश परवीन स्टेट टॉपर

कॉमर्स के जिला टॉपर छात्रों के नाम

इंटर कॉमर्स में संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला की छात्रा स्नेहा सोनी ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. वहीं संत इग्नासियुस की रिंकी कुमारी व निहारिका गुप्ता ने 449 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. इसी प्रकार संत इग्नसियुस के रोशन साहू ने 448 अंक लाकर चौथे स्थान पर रहा. वहीं पांचवें स्थान पर संत इग्नासियुस के राहुल चीक बड़ाइक व स्वाती गुप्ता ने 444 अंक प्राप्त किया. बैजनाथ जालान कॉलेज के प्रभात साहू ने 441 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रहे. संत इग्नासियुस के रिशु राज ओझा ने 440 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान, संत इग्नासियुस के अंशु नम्रता खाखा व उमेश साहू ने 434 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान, संत इग्नासियुस की नेहा कुमारी 432 अंक लाकर नौवें स्थान व संत पात्रिक स्कूल की मेहरून निशा 431 अंक लाकर कॉमर्स में जिला टॉप टेन में स्थान बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें