Jharkhand Breaking Updates: गुमला में दो नक्सली संगठनों के बीच भीषण मुठभेड़, सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं

Jharkhand Breaking News LIVE Updates : रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक गांजा बेचने वाले के घर लोगों ने हंगामा किया, तो पास के जिले रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी. कई अन्य लोग घायल हुए हैं. सेना के जवान की मौत की खबर मिलते ही रामगढ़ कैंट से भारतीय सेना के कई जवान वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. मृतक जवान को आर्मी कैंप में ले जाया गया है. बताया जाता है कि यह टेलर भुवनेश्वर से सेना के साज-ओ-सामान लेकर आ रहा था. रास्ते में चुटुपालू घाटी में पाइप लदे एक ट्रॉला से टकरा गया. रांची और झारखंड की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 6:35 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates : रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक गांजा बेचने वाले के घर लोगों ने हंगामा किया, तो पास के जिले रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी. कई अन्य लोग घायल हुए हैं. सेना के जवान की मौत की खबर मिलते ही रामगढ़ कैंट से भारतीय सेना के कई जवान वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. मृतक जवान को आर्मी कैंप में ले जाया गया है. बताया जाता है कि यह टेलर भुवनेश्वर से सेना के साज-ओ-सामान लेकर आ रहा था. रास्ते में चुटुपालू घाटी में पाइप लदे एक ट्रॉला से टकरा गया. रांची और झारखंड की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

दिल्ली से रांची आ रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की कानपुर में मौत

दिल्ली से रांची आ रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कानपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह परिवार धुर्वा थाना क्षेत्र के टंकी साइड कमला खटाल का रहने वाला है. दिल्ली में रहने वाले अविनाश सिंह के फ्लाइट का टिकट दो बार कैंसल कर हो गया, तो अपनी कार वेंटो कार से रांची रवाना हो गये. कानपुर पार करते समय कार का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अविनाश की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गयी. अविनाश भी घायल हैं. शव को रांची भेज दिया गया है.

हजारीबाग : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद की लूटी गयी दो स्कॉर्पियो

हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना की पुलिस ने अपराधियों के द्वारा लूटी गयी दो स्कार्पियो 48 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने गोरहर थाना में यह जानकारी दी. बताया कि दो जुलाई को दोपहर में अपराधियों ने गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकप्पी एवं पतालसुर पुल के समीप से दो स्कॉर्पियो लूट ली थी.

गुमला में दो नक्सली संगठनों के बीच भीषण मुठभेड़

गुमला जिला के घोर नक्सल प्रभावित इलाका चैनपुर में दो नक्सली संगठनों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल पंचायत स्थित राजाडेरा व अंबाकोना गांव के बीच जंगल में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे भाकपा माओवादी और जेजेएमपी नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. डेढ़ घंटे तक दोनों संगठन आमने-सामने थे. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जंगल गूंज उठा.

खूंटी से हथियार के साथ पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी जिला की पुलिस ने गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को हथियार के साथ पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल से गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम गोविंद मांझी और श्रवण दास उर्फ फागू हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है.

बसिया के पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवल किशोर का निधन

बसिया प्रखंड के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुडलग्गा निवासी नवल किशोर प्रसाद का गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. नवल किशोर प्रसाद जनसंघ के समय से ही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनके निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

गुमला में ट्रक और ट्रेलर में जबर्दस्त टक्कर

गुमला जिला के बसिया प्रखंड मुख्यालय के पास रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर ब्लॉक गेट के करीब एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी. रांची की ओर रेलवे पोल लदे एक ट्रेलर ने खड़े ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को देखकर ट्रेलर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और आगे खड़े एक अन्य ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक को टक्कर मारने के बाद यह ट्रेलर खेत में जा गिरा. ट्रक और ट्रेलर दोनों क्षतिग्रस्त हो गये.

कांटे से लूटा गया ट्रक ओरमांझी से बरामद

कांके थाना क्षेत्र से लूटा गया ट्रक 4 घंटे के भीतर कांके पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से बरामद किया.

झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

झारखंड के पूर्व मंत्री कृष्णा नंद त्रिपाठी (केएन त्रिपाठी) इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री त्रिपाठी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

फरार कोरोना पॉजिटिव चोर गिरफ्तार

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार कोरोना पॉजिटिव चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को यह चोर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था. बताया जाता है कि यह शख्स कोरेक्स और व्हाइटनर की नशा का आदी है. नशा करने के लिए ही वह चोरी करता है. नशा नहीं कर पाया था, इसलिए अस्पताल से फरार हो गया था.

रामगढ़ के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक, शव को लग गये हैं कीड़े

रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र व मांडू थाना क्षेत्र के करमा रेलवे हॉल्ट के पास फुटकाबेड़ा जंगल में गुरुवार को पेड़ से लटकती युवक की लाश बरामद हुई. शव में कीड़े लग गये थे. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. संभावना जतायी जा रही है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई है.

गुमला में चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को मार डाला

गुमला में चाचा ने अपने ही भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला है. घटना सिसई थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

धनबाद के कतरी नदी में बह गया था युवक, एक दिन बाद मिला शव

धनबाद जिला में स्थित लिलोरी मंदिर के पास कतरी नदी में नहाने के दौरान एक युवक पानी की तेज धार में बह गया. बुधवार को नदी में बहे युवक का शव गुरुवार को झीझीपहाड़ी के फुटबॉल मैदान के पास मिला. स्थानीय लोगों ने युवक के शव को नदी से निकाला.

गिरिडीह में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग, सड़क पर उतरे लोग

गिरीडीह जिला में लचर बिजली व्यवस्था से निजात दिलाने की मांग करते हुए लोगों ने गुरुवार को सड़क को जाम कर दिया. लोग सड़क पर ही बैठ गये. गावां-तिसरी मुख्य पथ पर बिजली कार्यालय के समीप बिजली उपभोक्ता सड़क जाम करके बैठ गये.

नगड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. नगड़ी थाना क्षेत्र के पत्राचौली में मिशन स्कूल के पास इस व्यक्ति की हत्या हुई है. युवक की पहचान मोहन उरांव है. वह इटकी गढ़गांव का रहने वाला है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

रामगढ़ में आर्मी के जवानों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

राजधानी रांची से सटे रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में गुरुवार को आर्मी का एक टेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आर्मी जवानों ने तत्काल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायल जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, तो मृतक जवान के शव को आर्मी कैंप ले जाया गया. बताया जाता है कि यह टेलर भुवनेश्वर से सेना के साज-ओ-सामान लेकर आ रहा था. रास्ते में चुटुपालू घाटी में पाइप लदे एक ट्रॉला से टकरा गया.

रांची में गांजा बेचने वाले के घर लोगों ने किया हंगामा

9 जुलाई 2020 को रांची में पटेल कंपाउंड में गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति के घर पहुंचकर मुहल्ला के लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक गांजा बेचने वाले के घर लोगों ने हंगामा किया, तो पास के जिले रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी. कई अन्य लोग घायल हुए हैं. सेना के जवान की मौत की खबर मिलते ही रामगढ़ कैंट से भारतीय सेना के कई जवान वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. मृतक जवान को आर्मी कैंप में ले जाया गया है. रांची और झारखंड की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

Next Article

Exit mobile version