Loading election data...

50 प्रतिशत यात्री बैठा कर बस चलाने की मिले अनुमति, गुमला बस ऑनर एसोसिएशन ने की अपील

जिस कारण बस के व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों की स्थिति खराब होती जा रही. हमारे कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. पूरे राज्य में बस व्यापार से करीब तीन लाख लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. बस बंद होने से राज्य में दो हजार करोड़ का नुकसान हो गया है. राज्य सरकार बस चलाने की अनुमति दे. 50 प्रतिशत यात्री के साथ बस चलायी जा सकती है. राज्य सरकार तीन माह का टैक्स व फाइन माफ करें. टैक्स माफी सभी बस के लिए होना चाहिए. डीजल का दर केंद्र व राज्य सरकार अविलंब कम करें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 1:11 PM

गुमला : गुमला बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल गोयल ने कहा कि बढ़ते कोरोना के कारण झारखंड में अप्रैल माह से लॉकडाउन किया गया है. चूंकि अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इस कारण अनलॉक प्रक्रिया चल रही है. लगभग सभी तरह का व्यवसाय को खोल दिया गया है. परंतु बस को अभी तक नहीं खोला गया है.

जिस कारण बस के व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों की स्थिति खराब होती जा रही. हमारे कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. पूरे राज्य में बस व्यापार से करीब तीन लाख लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. बस बंद होने से राज्य में दो हजार करोड़ का नुकसान हो गया है. राज्य सरकार बस चलाने की अनुमति दे. 50 प्रतिशत यात्री के साथ बस चलायी जा सकती है. राज्य सरकार तीन माह का टैक्स व फाइन माफ करें. टैक्स माफी सभी बस के लिए होना चाहिए. डीजल का दर केंद्र व राज्य सरकार अविलंब कम करें.

राज्य व केंद्र सरकार बस व्यवसायी व उनसे जुड़े कर्मी के लिये राहत पैकेज की घोषणा करें. लोन मोरेटोरियम एक साल के लिये दिया जाना चाहिए. सभी बसों का इंश्योरेंस अगले एक साल का अवधि विस्तार देने हेतु सरकार सभी इंश्योरेंस कंपनी को निर्देश दें. मौके पर मनोज मंत्री, मधुप कुमार मधुकर, महेश कुमार लाल, अंजनी सिंह, सुमन कुमार सिन्हा, सुबोध सिन्हा, मनोज कुमार, बप्पी, संजय भगत, मंटू सिन्हा, कन्हाई ठाकुर, दिनेश, मनोज कर्मकार, दुर्गा, पप्पु, रवि राम,अमर सिंह, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version