झारखंड : आदिवासी बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
भारतीय जनता पार्टी गुमला ने रनियां प्रखंड के जयपुर गांव निवासी अर्चना कंडुलना की फोरी गांव में निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार की शाम को सीएम झारखंड का पुतला दहन किया.
भारतीय जनता पार्टी गुमला ने रनियां प्रखंड के जयपुर गांव निवासी अर्चना कंडुलना की फोरी गांव में निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार की शाम को सीएम झारखंड का पुतला दहन किया. टावर चौक के समीप पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामावतार भगत ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राज्य में शासन करने वाले हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. जब से झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से खास करके विशेष समुदाय द्वारा आदिवासी बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है. लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है. हर जगह लड़कियों- महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण-बलात्कार, हत्या भी कर दिया जा रहा है. हत्या भी इतनी क्रूरता से की गयी कि सिर कहीं पर, और शरीर का अन्य भाग कहीं पर मिल रहा है. यह सब घटना झारखंड को कलंकित कर रहा है. हेमंत सोरेन सरकार विशेष समुदाय को खुश करने के लिए अपना सब कुछ ताकत लगा दिया है. इसकी भाजपा कड़ी शब्दों में निंदा करती है. अर्चना कंडुलना के हत्यारे को फांसी मिलना चाहिए. आदिवासियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, जिलाध्यक्ष अनुपचंद्र अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, शैल मिश्रा, कंचन लाल, ललिता गुप्ता, शकुंतला उरांव, देवेंद्र लाल उरांव, मंगल सिंह भोक्ता, विकास सिंह, दिनेश सिंह, सत्यनारायण पटेल, भूपन साहू, यशवंत सिंह, रविंद्र सिन्हा, राधेश्याम कुशवाहा, निर्मल गोयल, विवेक प्रसाद, शंभू, छोटेलाल भगत, सोमेश्वर उरांव, प्रकाश प्रसाद, अमरमनी उरांव, अरविंद मिश्रा, सोनामणि उरांव, गौरी किंडो, विजय शंकर दास, दिनेश्वर प्रसाद, दामोदर कसेरा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे.
Also Read: गुमला : चाकू मारकर युवक को किया घायल