Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंची, अब तक 189 लोगों की हो चुकी है मौत
Jharkhand news, Coronavirus case updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन नये मामले आ रहे हैं. लेकिन, राहत की बात है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 189 हो गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 531 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,786 हो गयी है. वहीं एक दिन में राज्य में 699 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब तक इस बीमारी से 9,748 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 8,849 है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…
मुख्य बातें
Jharkhand news, Coronavirus case updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन नये मामले आ रहे हैं. लेकिन, राहत की बात है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 189 हो गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 531 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,786 हो गयी है. वहीं एक दिन में राज्य में 699 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब तक इस बीमारी से 9,748 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 8,849 है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कोरोना के 531 नये मामले, 11 लोगों की हुई मौत
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 531 नये मामले मिले हैं. वहीं, एक दिन में कोरोना से 11 लोगों की जान भी चली गयी है. पिछले 24 घंटे में 699 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. सोमवार को मिले 531 नये मामलों में से बोकरो में 29, चतरा में 4, देवघर में 29, धनबाद में 14, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 67, गढ़वा में 39, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 3, गुमला में 18, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 2, खूंटी में 7, कोडरमा में 25, लातेहार में 27, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 33, रांची में 62, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 17, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 नये मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में काेरोना से 11 लोगों की जान चली गयी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, पश्चिमी सिंहभूम में 2, साहिबगंज में 2 और गढ़वा में 1 और देवघर व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है. राज्य में एक दिन में 699 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके तहत बोकरो में 8, चतरा में 38, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 95, गिरिडीह में 57, गोड्डा में 3, गुमला में 60, हजारीबाग में 28, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 6, पाकुड़ में 66, पलामू में 24, रामगढ़ में 27, रांची में 233, साहिबगंज में 5, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 लोग ठीक हुए हैं.
कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू और मांडू क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला हर दिन बढ़ रहा है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में 43 लोगों का सैंपल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, लैब टेक्नीशियन रघुवंशी चौधरी और शंभू कुमार महतो ने लिया. सूत्रों के अनुसार, केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिस कर्मियों का एंटिजेन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया. इसमें कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव की खबर से पूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कुजू नया बाजारटांड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने-जाने वाले चारों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया. वहीं, डटमा मोड़ के दशरथ मैरेज पैलेश को भी बंद कर दिया गया. साथ ही कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप मिले एक मरीज के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने बताया कि आबादी क्षेत्र के कारण कुजू नया बाजार टांड़ को माइक्रो कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार से कुजू बाजार टांड़ के दुकानों को भी बंद कराने की प्रक्रिया की जायेगी.
पालकोट में कम्प्लीट लॉकडाउन
गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार के दिन उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को पालकोट में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया. इस दौरान आकस्मिक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी दुकानें और क्षेत्र के बाजार बंद रहे. पालकोट में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एवं साप्ताहिक बाजार से संक्रमण न फैले इसी उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन लगाया है.
रांची में हैं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां करोना संक्रमण के 3563 मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की सूची में राज्य में पहले स्थान पर है. जबकी दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है.
पूर्वी सिंहभूम में हुई है सबसे अधिक मौत
राज्य में कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के मामले में पूर्वी सिंहभूम सबसे टॉप है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 63 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद रांची की नंबर आता है. यहां संक्रमण से 29 लोगों की मौत हुई है.
अब तक इतनी हुई है जांच
झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के मुताबिक झारखंड में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 3,87,447 लोगों के सैंपल लिए गये हैं, जबकि 3,80,932 लोगों की जांच की जा चुकी है.
कामडारा में 13 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर
कामडारा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में स्थित कोविड केयर सेंटर से पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
दो अन्य पर चढ़ाया गया प्लाज्मा
रांची में दो और कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से किया रहा है. इसके परिणामे के लिए डॉक्टर 72 घंटे का इंतजार कर रहे हैं.
प्लाज्मा थेरेपी से दिखी उम्मीद
प्लाज्मा थेरेपी से झारखंड में कोरोना संक्रमितों के लिए उम्मीद की किरण रही है क्योंकि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से पहला कोरोमा संक्रमित स्व्स्थ हो गया है. रांची कि ऑर्किड अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. संक्रमित की उम्र 68 वर्ष थी.
रांची में 83 लोग हुए स्वस्थ
रांची में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 83 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
49.38 फीसदी हुआ रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना वायरस से रिकवरी होने की दर अब 49.38 फीसदी हो गयी है. 8,998 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 8,981 है.
447 लोग हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में 447 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और स्व्स्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
गढ़वा में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
रविवार को सबसे ज्यादा 85 संक्रमित गढ़वा से मिले हैं. इसके अलावा रांची में 71, पलामू में 63, पूर्वी सिंहभूम में 49, पश्चिमी सिंहभूम 44, बोकारो में 29, हजारीबाग में 27, सिमडेगा में 25, धनबाद में 18, साहेबगंज में 14, देवघर में 14, गुमला में 12, खूंटी में 12, सरायकेला में 11, रामगढ़ में नौ, गोड्डा में आठ, कोडरमा में आठ, पाकुड़ में छह, जामताड़ा में तीन, गिरिडीह में दो और चतरा व दुमका में एक-एक संक्रमित मिले हैं.