गुमला में कोरोना के चार संदिग्ध
चार मरीज संदिग्ध मिले हैं. इन चार मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने रखा है
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर लोग सतर्कता बरतें. कहीं भी कोई परेशानी हो पुलिस की सूचना दें. पुलिस लोगों की मदद के लिए तैयार है. पुलिस हर जगह अलर्ट है. पुलिस हर तरफ नजर रखे हुए है. लॉक डाउन में अगर कोई इसके विरोध काम करते नजर आयेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अगर कोई अनाज की जमाखोरी करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मास्क, सैनिटाइजर को भी महंगे दाम में नहीं बेचना है. कोई भी व्यक्ति जमाखोरी की सूचना देती है. तो तुरंत शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. किसी भी स्थिति में जमाखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कहीं भीड़ नहीं लगाना है. धारा 144 गुमला अनुमंडल क्षेत्र में लागू कर दिया गया है.
भीड़ लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. पालकोट और रायडीह में सोमवार को बाजार नहीं लगा है. लोग सहयोग कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर बाजार लग रही है. मैं लोगों से अपील करूंगा बाजार नहीं लगाये. खुद भी सावधानी बरतें और दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिए कहे. बेवजह आवागमन नहीं करनी है. जरूरत रहने पर ही घर से निकले.
कोरोना वायरस जिस प्रकार महामारी का रूप ले रहा है. लोगों को समझना होगा. जागरूक होना होगा. तभी हम इस समस्या से निपट सकते हैं. सरहुल व रामनवमी पूजा समिति के लोगों से बैठक हुई थी. उन लोगों से बात की गयी है. गुमला में सरहुल व रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगी. लेकिन जो पूजा पद्धति है. वह होगी. पूजा पाठ की जायेगी. इसके लिए झंडा निकालने की अनुमति दी गयी है. लेकिन भीड़ नहीं लगाना है. दूसरे राज्य से आने वाले गुमला अस्पताल में दूसरे राज्य से आये 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच, चार संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
डॉक्टर ने कहा : एहतियात बरतें
गुमला सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने बताया कि सदर अस्पताल में सोमवार को काफी संख्या में पलायन किये गये लोग पहुंचे थे. सभी कोरोना वायरस है या नहीं, इसकी जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन जांच में आये किसी भी मरीज को खांसी, सर्दी, बुखार व कोरोना के अन्य लक्षण नहीं पाये गये है.
सभी लोगों को चिकित्सक द्वारा 14 दिन अपने घरों में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. गुमला सदर अस्पताल में चार मरीज कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. फिर भी हम अपने स्तर पर से मुस्तैद हैं. सदर अस्पताल की टीम भी इस महामारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी भी दिक्कत हो तो तुरंत अस्पताल में आकर जांच कराये.