प्रेमी के प्यार की सनक, प्रेमिका को दूसरे लड़के से बात करना पड़ा भारी, गुस्से से लाल प्रेमी ने कर डाली हत्या

बसिया थाना के साकिया गांव में युवती रंजीता किड़ो की उसके प्रेमी अघरमा करमटोली निवासी अनुरंजन केरकेट्टा (18) ने हत्या कर दी और शव को धनसिंह डैम में फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2021 1:27 PM

बसिया थाना के साकिया गांव में युवती रंजीता किड़ो की उसके प्रेमी अघरमा करमटोली निवासी अनुरंजन केरकेट्टा (18) ने हत्या कर दी और शव को धनसिंह डैम में फेंक दिया. पुलिस ने रंजीता हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर उदभेदन करते हुए आरोपी अनुरंजन को गिरफ्तार कर लिया. रंजीता व अनुरंजन के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग था. परंतु कुछ दिनों से रंजीता किसी दूसरे लड़के से फोन पर बात करती थी. इसी गुस्सा में अनुरंजन ने रंजीता की हत्या कर दी. हत्या करने से पहले अनुरंजन ने अपनी प्रेमिका को कहा था कि तुम मेरी नहीं तो किसी ओर की भी नहीं हो सकती. इधर, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया.

इस प्रकार घटना घटी :

बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि हत्यारोपी अनुरंजन केरकेट्टा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि मृतका रंजीता एवं अनुरंजन केरकेट्टा का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की शादी भी तय हो चुकी थी. लेकिन युवती द्वारा किसी दूसरे लड़के से फोन पर लगातार बात की जाती थी. जिसका अनुरंजन विरोध करता था और इसे लेकर दोनों में कई बार कहा-सुनी भी हुई थी.

मंगलवार को अनुरंजन, रंजीता के घर गया था और दोनों साइकिल से डैम की ओर घूमने निकले थे. तभी रंजीता के मोबाइल में फोन आया. जिसे अनुरंजन ने रिसीव किया. जिस पर फोन करने वाले युवक ने खुद को रंजीता का पति बताया. जिस पर अनुरंजन ने गुस्से से अपना आपा खो दिया और रंजीता से पूछा तुम किसके साथ रहना चाहती हो. इस पर रंजीता चुप हो गयी. जिस पर आरोपी ने लात ओर घूंसे से रंजीता पर वार कर दिया.

जिससे वह बेहोश हो गयी. जिसके बाद रंजीता को डैम में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया. गुरुवार को रंजीता की लाश डैम से मिली थी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो शरीर में चोट के निशान मिले. पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिस पर टीम द्वारा मामलें की तहकीकात में जुट कर महज कुछ ही घंटों में हत्यारोपी अनुरंजन केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि मिनकेतन कुमार, पुअनि मंटु कुमार, हवलदार अमरेश सिंह, जुम्मन अंसारी, कांग्रेस प्रसाद यादव, विनोद शर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version