Jharkhand Crime: महाकुंभ स्नान के बहाने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बाइक से प्रयागराज पहुंच लगायी आस्था की डुबकी

Jharkhand Crime: महाकुंभ स्नान के बहाने अपनी प्रेमिका की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने के आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रयागराज से स्नान करने के बाद बाइक से वापस घर लौट आया था.

By Guru Swarup Mishra | February 13, 2025 4:50 AM

Jharkhand Crime: बिशुनपुर, गुमला-झारखंड के गुमला जिले के घाघरा निवासी सोनू कुमार अपनी प्रेमिका बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा की रहनेवाली अनुरिका कुमारी (24 वर्ष) को महाकुंभ में स्नान कराने की बात कह कर अपने साथ ले गया और डेहरी में गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से झाड़ियों में फेंक कर भाग गया. आरोपी को बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. बिहार पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.

अनुरिका और सोनू का दो साल से था प्रेम-प्रसंग


बिशुनपुर थानेदार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुरिका और सोनू का दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती की तरफ से युवक पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था. युवक ने मार्च में शादी करने की बात कही थी. इसके बावजूद युवती बार-बार उसे परेशान कर रही थी. इस बीच युवक ने युवती को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने की बात कही. दोनों पांच फरवरी को एक बाइक से प्रयागराज (महाकुंभ) के लिए निकल पड़े. डेहरी पहुंचने पर युवती को शौच लगा. वह गाड़ी रुकवा कर झाड़ी की ओर चली गयी. उसी दौरान उसका प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंचा और दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने चाकू से गर्दन में वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक अकेला बाइक से महाकुंभ गया, जहां से वह स्नान कर वह घर लौट गया. युवती की मां ने बिशुनपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने युवती के प्रेमी सोनू को पूछताछ के लिए बिशुनपुर थाना बुलाया, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

दो साल पूर्व पार्सल देने के दौरान शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग


सोनू कुमार ने बताया कि वह कुरियर ब्वॉय के रूप में काम करता है. अप्रैल 2023 में अनुरिका ने ऑनलाइन पार्सल मंगाया था, जिसे पहुंचाने के लिए वह बनालात गया था. यहीं दोनों की एक-दूसरे से पहली मुलाकात हुई. उसके बाद लगातार फोन पर बातचीत होने लगी और दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी को बिरसा मुंडा शिखर सम्मान, शेखर मल्लिक समेत ये 15 भी होंगे सम्मानित

ये भी पढ़ें: Road Accident: जमशेदपुर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, पिता-पुत्री की मौत पर जमकर हंगामा, तीन घंटे सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version