Jharkhand News (जौली विश्वकर्मा, गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर के गुरदरी थाना क्षेत्र में दो आदिवासी लड़कियों के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश गुमला पहुंचे. साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य साहू, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू व अशोक बड़ाइक थे. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी ली.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मैं बुके नहीं लेता हूं. मैं यहां पीड़िता व पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं. यह घटना समाज में पीड़ादायक देने वाली घटना है. भाजपा इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने JJM और कांग्रेस की सरकार के संबंध में कहा कि 30 महीने की सरकार में 3100 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो चुकी है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है.
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. गुमला के प्रखंडों में भी दुष्कर्म की घटना हुई है. मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है. बिशुनपुर की घटना में नाबालिग बच्चियों का 164 का ब्यान कलमबद्ध कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला को चलाने की मांग की है. साथ ही जो भी दोषी है. उनको कड़ी सजा मिले. इन बच्चियों की परवरिश राज्य सरकार से करने की बातें कही.
मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, रवींद्र सिन्हा, गायत्री देवी, दामोदर कसेरा, निर्मल गोयल, मुनेश्वर साहू, मिसिर कुजूर, यशवंत सिंह, भूपन साहू, राधेश्याम प्रसाद कुशवाहा, कौशलेंद्र जमुआर, सुजीत नंदा, जगनारायण सिंह, विपिन सिंह, प्रतिमा देवी, सोनामनी उरांव, अरविंद मिश्रा, देवेंद्र लाल उरांव, सुधीर सोनी, निर्मल कुमार, रामावतार भगत, मंगल सिंह भोक्ता, सागर उरांव, ज्योति कुमारी, गौरी किंडो, संजय वर्मा, सीमा देवी, संदीप प्रसाद, विकास सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.