19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध बना किया गर्भवती, गुमला कोर्ट में केस दर्ज

दानियल की दोनों बहनों ने उस युवती को अपने भाई दानियल के कमरे में भेज दी. जिसके बाद दानियल युवती के साथ उसके इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाया. युवती जब दानियल के घर जाती तो उसे मारपीट कर भगा देता.

गुमला की एक युवती ने जिला कोर्ट में लोहरदगा जिला के सेन्हा कुंदगड़ी निवासी दानियल उरांव के विरुद्ध शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध व गर्भवती बनाने के आरोप में परिवाद दायर की है. दर्ज परिवाद में कहा है कि आरोपी दानियल पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है जो कभी कभी पीड़िता के घर आता जाता रहजा था और फोन में बात करता था. दो दिसंबर 2022 को दानियल सुबह पीड़िता को फोन कर बताया कि उसका भाई सीआरपीएफ में है.

वह आज छुट्टी में घर आ रहा है. हम दोनों की शादी की बात फाइनल करेंगे. यह कह कर पीड़िता को अपने घर आने को कहने लगा. जब युवती उसके घर नहीं गयी तो, दानियल उसके घर उसे लेने के लिये आ गया. जहां युवती आने के लिये तैयारी नहीं हुई तो उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया. रात में अपने कमरे में उसे बुलाने लगा. जिस पर युवती कमरे में नहीं जा रही थी.

इस दौरान दानियल की दोनों बहनों ने उस युवती को अपने भाई दानियल के कमरे में भेज दी. जिसके बाद दानियल युवती के साथ उसके इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाया. जिसके अगले सुबह दानियल का भाई ने उसके साथ अपने भाई दानियल की शादी कराने का बात कही.

इस प्रकार दानियल दो फरवरी से लेकर पांच फरवरी 2022 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. छह फरवरी को युवती को वापस उसके घर भेज दिया. इसके बाद से दानियल उसे फोन करना बंद कर दिया. युवती जब दानियल के घर जाती तो उसे मारपीट कर भगा देता. इसके उपरांत पीड़िता जब महिला थाना गयी तो दानियल वहां ट्रेनिंग का कागज बनवा लिया.

ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद शादी का वादा किया. पीड़िता से समझौता कागज में हस्ताक्षर कराया गया. इधर जनवरी 2023 में जब पीड़िता ने अपनी जांच करवायी तो, उसे पता चला कि वह गर्भवती है. इसके बाद वह कई बार दानियल से संपर्क करने का प्रयास की. परंतु दानियल के परिजन उसे गाली गलौज कर भगा दिये. इसके बाद से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसपी के यहां ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट की शरण ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें