डबल मर्डर मिस्ट्री का गुमला पुलिस ने किया खुलासा, हड़िया पीने के बाद दोस्तों ने ही की थी हत्या
Jharkhand Crime News, Gumla Double Murder Mystry: झारखंड के गुमला जिला में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रायडीह थाना के खुरसुता गांव में विनोद एक्का व राहुल तिर्की उर्फ गुर्जर हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार (24 अक्टूबर, 2020) को उदभेदन कर दिया. दोनों युवकों की हत्या उन्हीं के दोस्तों ने की थी. हॉकी मैच खेलने के बाद सभी दोस्तों ने खुरसुता गांव में हड़िया व दारू पी. इसके बाद किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ, तो खुरसुता गांव की कच्ची सड़क के समीप विनोद व राहुल को मार डाला.
Jharkhand Crime News, Gumla Double Murder Mystry: गुमला : झारखंड के गुमला जिला में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रायडीह थाना के खुरसुता गांव में विनोद एक्का व राहुल तिर्की उर्फ गुर्जर हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार (24 अक्टूबर, 2020) को उदभेदन कर दिया. दोनों युवकों की हत्या उन्हीं के दोस्तों ने की थी. हॉकी मैच खेलने के बाद सभी दोस्तों ने खुरसुता गांव में हड़िया व दारू पी. इसके बाद किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ, तो खुरसुता गांव की कच्ची सड़क के समीप विनोद व राहुल को मार डाला.
दोनों को हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटा गया था. घटनास्थल पर ही दोनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमोन लकड़ा (20), अरुण एक्का (30), अमृत मिंज (19), फियानुस खेस (28) व सिप्रीयानुस खेस हैं. सभी पांच आरोपी चैनपुर थाना के नातापोल गांव के रहने वाले हैं. वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपी रोहित व मुक्तिलाल अब भी फरार हैं.
गुमला के एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो हॉकी स्टिक, अरुण एक्का, फबियानुस खेस व मुक्तिलाल द्वारा घटनाक्रम के समय पहने कपड़े उन लोगों के घर से बरामद हो गये हैं. रोहित व मुक्तिलाल अब भी फरार हैं. उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस हत्याकांड में मृतक राहुल तिर्की के भाई रोहित तिर्की के बयान पर केस दर्ज किया गया था.
Also Read: School Re-Open in Jharkhand: झारखंड के बच्चे अब जा सकेंगे स्कूल, क्या कहता है नया Covid-19 गाइडलाइन
एसपी ने बताया कि हत्या के बाद एसडीपीओ चैनपुर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. हत्याकांड का अनुसंधान करते हुए छापामारी करने पर कई लोगों से पूछताछ के क्रम में सलमोन लकड़ा ने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड में वह भी शामिल था. उसी ने अपने अन्य छह साथियों के बारे में भी जानकारी दी.
सलमोन ने बताया कि हॉकी खेलकर लौटने के दौरान नीच खुरसुता में सभी ने हड़िया व शराब पी. वहां से घर आने के क्रम में आपस में कहा-सुनी हुई, जो झगड़ा में बदजल गयी. इसी क्रम में हॉकी स्टिक से बुरी तरह से मारकर दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद सभी अपने-अपने घर नातापोल चले गये.
Also Read: क्या आपने भूत भराई के बारे में सुना है! झारखंड के गांवों में आज भी जीवित है यह परंपरा
दो-तीन दिन तक सभी अपने-अपने घर से दूर ही रहे. पुलिस द्वारा लगातार छापामारी में ये लोग पकड़े गये. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पांच हजार रुपये का अवॉर्ड दिया जायेगा.
एसआइटी में शामिल अधिकारी
एसआइटी में प्रशिक्षु आइपीएस सुधांशु जैन, एसडीपीओ कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक अनुप बीपी केरकेट्टा, थानेदार संजय कुमार, प्रह्लाद सिंह, प्रशिक्षु एसआइ महेश कुमार पासवान, कृष्णा कुमार गुप्ता, सत्यम गुप्ता, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, राहुल सिंह, अमित कुमार चौधरी, एएसआइ प्रसिद्ध तिवारी, हवलदार नकुल मेहतर, आरक्षी दीपक कुमार सिंह, रवींद्र भारती, बिरसा सुरीन, हवलदार धर्मेंद्र कुमार, विजय टेटे शामिल थे. इन्हीं लोगों ने मिलकर मर्डर मिस्ट्री सॉल्व की है.
दोहरे हत्याकांड का घटनाक्रम
-
18 अक्टूबर को नातापोल निवासी विनोद एक्का व बेंदोरा गांव निवासी राहुल तिर्की हॉकी मैच देखने के लिए घर से निकले थे.
-
18 अक्टूबर की शाम को विनोद व राहुल ने अपने दोस्तों के साथ रायडीह थाना के खुरसुता गांव में हड़िया व दारू पी.
-
18 अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे घर आने के क्रम में खुरसुता के समीप विवाद हुआ तो दोनों की हत्या कर दी गयी.
-
19 अक्टूबर की सुबह साढ़े छह बजे खुरसुता गांव के लोगों ने कच्ची सड़क पर दो युवकों का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
-
19 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले का संज्ञान लिया और गुमला प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
-
20 अक्टूबर को डीआइजी व गुमला एसपी घटनास्थल खुरसुता गांव पहुंचे. एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
-
20 अक्टूबर को ही गुमला पुलिस ने 5-6 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. फिर छोड़ दिया.
-
21 अक्टूबर को पुलिस ने 18-19 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्याकांड का सुराग उनके हाथ लगा.
-
22 अक्टूबर को 5-6 युवकों को थाना में रोका और बाकी को घर जाने दिया. जिन लोगों को थाना में रोककर रखा गया, उन्हीं लोगों ने हत्या के राज खोले.
-
24 अक्टूबर को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुमला में डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.
Posted By : Mithilesh Jha