Jharkhand Crime: ‘साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिये’, घटना के बाद आरोपी खुद पहुंचा थाना

Jharkhand Crime News: गुमला में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह 25 किलो मीटर पैदल चलकर पालकोट थाने में सरेंडर कर दिया.

By Sameer Oraon | December 19, 2024 5:48 PM

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला में एक पति ने अपनी ही पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी खुद थाना पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि साहब मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिये. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार रात पालकोट थाना क्षेत्र के पहान टोली गांव की है. आरोपी पति ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है.

हड़िया पीते वक्त पत्नी के साथ हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक गुमला के रहने वाले आरोपी फुलचंद केरकेट्टा अपनी पत्नी क्रेसेंसिया केरकेट्टा के साथ बैठकर घर में हड़िया पी रहा था. इस दौरान उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर दी. फिर रात में ही 25 किमी पैदल चलकर पालकोट थाना पहुंचा और पुलिस को सारी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मेरा बेटा सो रहा था. मैंने उसे पूरे वारदात की जानकारी देकर कहा कि मैं सरेंडर करने जा रहां हूं.

Also Read: Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना का पैसा जल्द होगा जारी, नए साल का तोहफा देंगे हेमंत सोरेन

बेटे ने बताया हत्या का कारण

मृतका के बेटे ने बताया कि बुधवार की शाम उसकी मां बाजार गयी थी. जहां वह हड़िया पी. इसके बाद गांव की दो महिलाओं के साथ घर लौटी. मां अपने पिता जी के लिए भी हड़िया लेकर आयी थी. घर पहुंचकर सभी ने एक साथ हड़िया पी. इसी बीच मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. मां के साथ आयी महिलाएं विवाद बढ़ता देख अपने अपने घर चली गयी. इसके बाद पिता ने मेरी मां की हत्या कर दी. घटना के वक्त मैं सो रहा था.

आपसी विवाद में हत्या हुई है : थानेदार

आरोपी फुलचंद केरकेट्टा के जानकारी देने के बाद पालकोट थानेदार मो जहांगीर ने एसआइ गौतम वर्मा को दल बल के साथ गांव भेजा. जहां पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि नशे में दोनों पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मारकर उसकी जान ले ली. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: जमीन विवाद में हुआ पूरे परिवार पर हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल

Next Article

Exit mobile version